इयान चैपल ने की इंग्लैंड व भारत की बेंच स्ट्रैंथ की तारीफ, बोले- कोरोना काल में ऑस्ट्रेलिया से बेहतर स्थिति में दोनों टीम

Khoji NCR
2021-07-18 10:03:57

नई दिल्ली, । ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर इयान चैपल ने कहा है कि कोरोना महामारी के दौरान किसी भी टीम के लिए सबसे बड़ी पूंजी हर विभाग में कुशल क्रिकेटरों की मौजूदगी है। उन्होंने कहा कि

इस मामले में भारत और इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया की तुलना में काफी बेहतर स्थिति में हैं। ईएसपीएनक्रिकइन्फो में अपने कॉलम में चैपल ने लिखा कि महामारी के इस युग में यह स्पष्ट हो गया है कि किसी भी क्रिकेट टीम के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण बात बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में गहराई है। चैपल ने कहा कि भारत ने अपने हालिया दौरे पर ऑस्ट्रेलिया को हराकर अपनी टीम की गहराई दिखाई। विशेष रूप से तेज गेंदबाजी में। पहले से दूसरे टेस्ट में छह बदलाव करके और फिर भी एजबेस्टन में इंग्लैंड को आराम से हराकर न्यूजीलैंड ने भी अपनी प्रतिभा से हैरान कर दिया। चैपल ने कहा कि इंग्लैंड ने भी पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में अपनी गहराई दिखाई है और यह एशेज में उन्हें अच्छी स्थिति में रखेगा। इंग्लैंड ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में पाकिस्तान के खिलाफ गहराई और लचीलेपन दोनों का प्रदर्शन किया है। ऑस्ट्रेलिया में एशेज से पहले साकिब महमूद और ब्रायडन कार्स के शानदार प्रदर्शन से उनकी संभावनाओं को मजबूती मिली है। दोनों गेंदबाज गति और उछाल वाली पिचों पर टीम के लिए काफी बेहतर साबित हो सकते हैं । 77 वर्षीय पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि बल्लेबाजी में गहराई के मामले में भारत किसी भी अन्य क्रिकेट खेलने वाले देश की तुलना में अच्छी स्थिति में है। उन्होंने कहा कि जब बल्लेबाजी में प्रतिभा की बात आती है, तो भारत को सभी टीमों में सर्वश्रेष्ठ दिखाई देता है। उनके यहां पारंपरिक तकनीकों के साथ खिलाड़ियों को तैयार किया जाता है और प्रथम श्रेणी स्तर पर पर्याप्त अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को अपने बल्लेबाजी को लेकर आगाह किया, जो स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर की अनुपस्थिति में कमजोर दिखती है।

Comments


Upcoming News