सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को मुफ्त में मिलेंगे लैपटाप व टैबलेट : भाजपा नेता राकेश जैन

Khoji NCR
2021-07-18 09:57:33

सोहना,(उमेश गुप्ता): श्री शांति सागर कन्या महाविद्यालय प्रबंधन समिति चेयरमैन और जैन समाज के प्रमुख समाजसेवी तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता राकेश जैन का कहना है कि जजपा-भाजपा गठबंधन सरकार में सोहना

्षेत्र के विद्यार्थियों समेत प्रदेश के विद्येार्थियों के अच्छे दिनों की शुरूआत हो गई है। उम्मीद है कि कोरोनाकाल में जजपा-भाजपा गठबंधन सरकार कोविड महामारी को ध्यान में रखते हुए सरकारी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों को जल्द ही तोहफे के रूप में निशुल्क टैबलेट दे सकती है। जिसके लिए योजना जल्द बनाई गई है। उन्होने बताया कि सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे कक्षा 8वीं से 12वीं के तक के सभी विद्यार्थियों को डिजिटल एजुकेशन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए टैबलेट देने का मामला राज्य सरकार के पास विचाराधीन है। जिस पर सरकार जल्द निर्णय लेने वाली है ताकि सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी भी इस योजना से लाभान्वित होकर घर बैठे डिजिटल शिक्षा लाभ उठा सके। श्री शांति सागर कन्या महाविद्यालय प्रबंधन समिति चेयरमैन और जैन समाज के प्रमुख समाजसेवी तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता राकेश जैन का कहना है कि लाइब्रेरियों की तर्ज पर इस योजना के तहत यह टैबलेट शिक्षा विभाग की संपत्ति रहेंगे। जिन्हे विद्यार्थियों को 12वीं कक्षा उत्तीण करने के बाद अपने-अपने स्कूलों में वापिस लौटाना जरूरी होगा। इन टैबलेटों में प्री लोडेड कंटेक्ट के तौर पर डिजिटल पुस्तकों के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के टैस्ट, वीडियो और अन्य जरूरी शिक्षा सामग्री भी उपलब्ध रहेगी, जो सरकारी स्कूलों के पाठयक्रमों और कक्षाओं के आधार पर होगी। इससे ना केवल विद्यार्थियों को घर बैठे विभिन्न विषयों की पढ़ाई करने की सुविधा मिलेगी बल्कि विद्यार्थी घर बैठे ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण कर ऑनलाइन परीक्षा दे सकेंगे। श्री शांति सागर कन्या महाविद्यालय प्रबंधन समिति चेयरमैन और जैन समाज के प्रमुख समाजसेवी तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता राकेश जैन की माने तो सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले जिन विद्यार्थियों को लैपटाप व टेबलेट के लिए चयनित किया गया है। उन्हे सीएसआर के तहत लैपटाप व टेबलेट मुहैया कराए जाएंगे। जल्द ही मुख्यमंत्री मनोहरलाल विद्यार्थियों के बीच लैपटाप व टेबलेट वितरित इस योजना का शुभारंभ करेंगे।

Comments


Upcoming News