सड़े-गले फलों व खराब गन्ने के जूस की बिक्री बेरोकटोक जारी-स्वास्थ्य विभाग बना मूकदर्शक

Khoji NCR
2021-07-18 09:56:42

सोहना,(उमेश गुप्ता): यहां पर प्रशासन की पाबंदी के बावजूद अस्पताल प्रशासन की नाक के नीचे सड़े-गले फल, खराब सब्जियां व मक्खियों की भिनभिनाहट के बीच बिक रहे गन्ने के घटिया जूस और दूषित पानी की सप्ल

ाई के चलते लोगों की जान पर बन आई है। ऐसे में स्थानीय लोगों को मौसमी बीमारियों खासकर बुखार, पीलिया आदि ने अपने कब्जे में लेना शुरू कर दिया है। बता दें कि शहर में जगह-जगह गंदगी की भरमार, अवरूद्ध नाले-नालियों और भिनभिनाती मक्खी, मच्छरों की फौज व खराब तथा मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री मौसमी बीमारियों को आमंत्रण देने में सहायक साबित हो रही है। लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग के यहां पर कार्यरत अधिकारी इस तरफ से पूरी तरह आंखें मूंद लापरवाही बरत रहे है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा साफ-सफाई पर ध्यान ना देने और सड़े-गले खराब फल-सब्जियों की बिक्री, बासी और मिलावटी खाद्य पदार्थों के चलते यहां बीमारियां तेजी से पैर जमाने लगी है।

Comments


Upcoming News