सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना एरिया के भौंड़सी स्थित जिला मार्डन कारागार में मोबाइल मिलने वाला सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। प्रदेश की सबसे सुरक्षित कही जाने वाली भौंड़सी जेल आए दिन तलाशी के
दौरान मोबाइल मिलने से सुर्खियों में आ गई है। यहां पर जेल प्रशासन द्वारा अचानक चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान एक बार फिर तलाशी के दौरान जेल प्रशासन ने जेल में ब्लॉक नंबर 3 वाली बैरक में बंद एक कैदी राहुल से तलाशी में स्मार्टफोन बरामद किया है, जिसमें सिम भी लगी मिली है। यह मोबाइल राहुल ने अपनी पैंट की जेब में छुपा रखा था। बरामद किया गया मोबाइल सैमसंग और सिम वोडाफोन की बरामद हुई है। राहुल वाहन लूट व अन्य आरोप में अदालत के आदेश पर जेल में विचाराधीन कैदी के रूप में बंद है। जेल प्रशासन ने जब स्मार्टफोन व सिम के साथ पकड़ में आए विचाराधीन कैदी राहुल से पूछताछ की तो उसने खुलासा किया कि उसने यह स्मार्टफोन जेल में ही बंद एक अन्य कैदी साहून से 85 हजार रुपए में डेढ़ महीने पहले खरीदा था और यह फोन उसने अकेले अपने पैसे से नही खरीदा है। इस फोन को उसके 3 अन्य साथी कैदियों शदरूदीन, शाबू, इस्ताक व इमरान ने उसके साथ पैसों का हिस्सा डालकर खरीदा है। उन चारों के पैसों से खरीदे गए स्मार्टफोन से उन पांचों के अलावा जेल में बंद कैदियों से 3 अन्य कैदी शाहिद, मोहम्मद नदीम, मोहम्मद इसा भी इस मोबाइल का प्रयोग करते है। तब जेल प्रशासन ने जेल में कैदी से सिमयुक्त स्मार्टफोन मिलने की सूचना भौंड़सी पुलिस थाने में दी। सूचना पाकर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और कैदी से स्मार्टफोन व सिम बरामद कर कब्जा पुलिस में ले लिया और जब पुलिस ने आरोपित कैदी राहुल से पूछताछ की तो उसने खुलासा किया कि डेढ़ महीने पहले उसने भौंड़सी जेल में ही बंद एक अन्य कैदी साहून से इस मोबाइल को 85 हजार रुपए में जेल में ही बंद अपने 5 अन्य साथी कैदियों के साथ मिलकर खरीदा है। इस मोबाइल को जेल में बंद कुल 8 कैदी प्रयोग में ला रहे है। उसने यह भी खुलासा किया कि बाजार में इस स्मार्टफोन की कीमत 12 से 15 हजार रुपए के बीच है लेकिन जेल में बंदिश होने के कारण यह मोबाइल इतने महंगे दामों पर खरीदा गया है। जेल प्रशासन की शिकायत पर पुलिस ने भौंड़सी पुलिस थाने में आरोपित राहुल, शदरूदीन, शाबू, इस्ताक व इमरान, शाहिद, मोहम्मद नदीम, मोहम्मद इसा के खिलाफ भादस की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और हर दृष्टिकोण से मामले की गहराई से जांच में जुटी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इस मोबाइल को उपरोक्त आठों कैदी प्रयोग में लाते थे। एसीपी क्राईम प्रीतपाल सिंह सांगवान से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज भौंड़सी जेल में जब जेल प्रशासन ने अचानक जेल में तलाशी अभियान शुरू किया तो जेल में बंद एक विचाराधीन कैदी राहुल से तलाशी के दौरान एक मोबाइल बरामद हुआ। जेल प्रशासन ने जेल में बंद कैदी से आज सिमयुक्त स्मार्टफोन मिलने पर पुलिस को सूचना दी। भौंड़सी पुलिस तुरंत
Comments