Bhushan Kaumar के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने वाली महिला और स्थानीय नेता के खिलाफ मामला दर्ज

Khoji NCR
2021-07-17 11:06:06

नई दिल्ली, l मुंबई पुलिस ने भूषण कुमार के मामले में स्थानीय नेता मल्लिकार्जुन पुजारी और महिला मॉडल पर एक्सटॉर्शन का मामला दर्ज करते हुए एफआईआर दर्ज की हैl शुक्रवार को यह खबर आई थी कि फिल्म निर्

ाता और टी-सीरीज के अध्यक्ष मिस्टर भूषण कुमार के खिलाफ एक महिला मॉडल ने दुष्कर्म करने का आरोप लगाया हैl इसके बाद टी-सीरीज ने प्रतिक्रिया देते हुए एक वक्तव्य जारी कर इन आरोपों को आधारहीन बताया थाl उन्होंने एफआईआर को झूठा और धमकी देकर पैसे उगाहने की बात कहीl उन्होंने यह भी कहा कि इसके माध्यम से भूषण कुमार की छवि को खराब करने का प्रयास किया गया हैl अब खबरों के अनुसार मल्लिकार्जुन पुजारी नामक एक स्थानीय नेता ने एक महिला मॉडल के साथ मिलकर टी सीरीज के भूषण कुमार से पैसे उगाहने का प्रयास किया थाl मल्लिकार्जुन पुजारी ने भूषण कुमार को जून 2021 में पैसे देने के लिए धमकी दी थीl उन्होंने यह भी कहा था कि अगर वह पैसे नहीं देते तो उनके खिलाफ झूठा यौन उत्पीड़न का आरोप दर्ज किया जाएगाl टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने मुंबई पुलिस की सहायता ली और मल्लिकार्जुन पुजारी के खिलाफ अंबोली पुलिस स्टेशन में 1 जुलाई 2021 को लिखित शिकायत दर्ज कराईl इसी समय मल्लिकार्जुन पुजारी लगातार कृष्णन कुमार को फोन कर पैसे के लिए धमकी दे रहा थाl मुंबई पुलिस ने इस बारे में बताते हुए कहा कि जैसे ही कृष्णन कुमार ने अंबोली पुलिस स्टेशन को मल्लिकार्जुन पुजारी की धमकी भरी ऑडियो क्लिप सुनाईl मुंबई पुलिस ने इस सबूत के आधार पर मल्लिकार्जुन पुजारी और महिला के ऊपर 16 जुलाई 2021 को एफआईआर दर्ज की हैl इसमें दावा किया गया है कि महिला ने झूठी दुष्कर्म की एफआईआर दर्ज कराई है और वह पैसा निकालना चाहती थी। भूषण कुमार फिल्म और म्यूजिक जगत में एक बड़ा नाम हैl उन्होंने कई फिल्मों का निर्माण किया हैl

Comments


Upcoming News