अरावली में हरियाली के लिए सीआरपीएफ ने वन विभाग के साथ एमओयू पर किए हस्ताक्षर

Khoji NCR
2020-12-09 09:50:08

सोहना,(उमेश गुप्ता): यहां पर गांव कादरपुर स्थित सीआरपीएफ ग्रुप कैंप ने हरियाली और पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए हाथ आगे बढ़ाए है और वन विभाग के साथ एक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए है। समझौते क

मुताबिक अगले सात वर्षों में सीआरपीएफ 8 जिलों में पौधारोपण अभियान चलाएगा। पौधारोपण करने के लिए मिलेनियम सिटी, फरीदाबाद, पलवल, नूंह, रेवाड़ी, महेन्द्रगढ़ जिलों को शामिल किया गया है। इस साल में सीआरपीएफ ने 22 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य ना केवल पूरा किया बल्कि उससे 3 लाख ज्यादा पौधारोपण कर 25 लाख पौधे लगाकर पर्यावरण को बढ़ावा देने का काम किया है। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आहवान पर सीआरपीएफ के साथ बीएसएफ ने भी इस बार एनसीआर क्षेत्र के लिए जीवनदायिनी माने जाने वाली अरावली पर्वत वाली श्रंखला को हरा-भरा बनाने के लिए पौधारोपण अभियान चलाया था। आज सीआरपीएफ के महानिदेशक डाक्टर एपी माहेश्वरी और वन विभाग की पीसीसीएफ डाक्टर अमरिन्द्र कौर ने अरावली क्षेत्र में हरियाली बढ़ाने के लिए एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए है। एमओयू के तहत अगले 7 वर्षों में उपरोक्त 8 जिलों में पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा। ऑनलाइन हुए एमओयू पर हस्ताक्षर के दौरान अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। हरियाणा वन विकास निगम की प्रधान मुख्य वन संरक्षक डाक्टर अमरिन्द्र कौर ने इस एमओयू को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इस पहल का दूरगामी प्रभाव होगा। जिसे पूरे देश में महसूस किया जाएगा और इस पहल से वन की कमी वाले राज्य वनीकरण के उदाहरण में बदल जाएंगे। इस मौके पर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिदेशक डाक्टर एपी माहेश्वरी ने कहा कि सीआरपीएफ ने अरावली में हरियाली और पौधारोपण को बढ़ावा देने के लिए समझौता पत्र पर हस्ताक्षर कर एक नेक काम किया है, जो ना केवल हमें लाभान्वित करेगा बल्कि आने वाली पीढिय़ों के लिए भी शुद्ध हवा, शुद्ध पर्यावरण, स्वच्छ वातावरण प्रदान करने में मदद करेगा। उन्होने बताया कि एमओयू के तहत सरकारी भूमि, वनक्षेत्र भूमि, संस्थागत भूमि, पंचायती भूमि, देह शामलात वाली भूमि और सामुदायिक भूमि पर पौधारोपण किया जाएगा। साथ ही पौधारोपण के बाद रोपे गए पौधों के रखरखाव और पोषण की पूरी जिम्मेदारी भी सीआरपीएफ उठाएगी। उन्होने बताया कि सीआरपीएफ हरित भारत अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण पर ध्यान दे रहा है। पौधारोपण के प्रति प्रेरित करने के लिए गांव कादरपुर के सीआरपीएफ समूह केन्द्र में शौर्य वाटिका का निर्माण किया गया है। इस शौर्य वाटिका में देश के लिए बलिदान देने वाले जवानों के नाम पर उनके परिजनों के साथ मिलकर पौधारोपण किया जाता है। समूह केन्द्र के साथ बीस हैक्टेयर में अरावली पर्वतमाला में एरियल सीडिंग की गई है। कादरपुर स्थित सीआपीएफ समूह केन्द्र में उपपुलिस महानिरीक्षक भानुप्रताप सिंह ने बताया कि सीआरपीएफ ने इस वर्ष बरसात में देश भर में 22 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य लिया था और इस लक्ष्य को पूरा करने के साथ-साथ 3 लाख पौधे और ज्यादा रोप

Comments


Upcoming News