श्रीलंका दौरे से टीम इंडिया में फिर अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे ये खिलाड़ी

Khoji NCR
2021-07-17 10:53:22

नई दिल्ली, । विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों के बगैर युवा भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर गई है। शिखर धवन की कप्तानी में टीम को रविवार से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलना ह

। दौरे पर टीम टी2० सीरीज भी खेलेगी। इस टीम में सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, देवदत्त पड्डीकल, चेतन सकारिया और नीतीश राणा जैसे युवा खिलाड़ी है, तो वहीं कुछ ऐसे सीनियर खिलाड़ी भी हैं, जो टीम में अपनी जगह फिर से पक्की करनी चाहेंगे। इनमें कप्तान शिखर धवन, मनीष पांडे और चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव हैं। तीनों इस सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करके वनडे टीम में फिर से अपनी दावेदारी मजबूत करना चाहेंगे। शिखर धवन बाएं हाथ का यह अनुभवी बल्लेबाज हाल के समय में भारतीय टीम से अंदर बाहर होते रहे हैं। वह अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं और उन्हें पता है कि अगर वे टी20 विश्व कप में चुने जाते हैं तो यह उनका आखिरी आइसीसी टूर्नामेंट हो सकता है। वह हाल के समय में निरंतर नहीं दिखाई दिए और श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में वह इसका परेशानी को दूर करना चाहेंगे। वे दौरे पर टीम के कप्तान भी हैं। मनीष पांडे खूब मौका मिलने के बाद भी मनीष पांडे अपनी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन करने में असफल रहे हैं। वे निरंतर प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। यही कारण है कि वह टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की नहीं कर सके हैं। सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर के देखते हुए पांडे को पता है कि यह उनके वनडे करियर को पटरी पर लाने का आखिरी मौका हो सकता है। कुलदीप यादव चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव पिछले काफी समय से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है। वह श्रीलंका के खिलाफ खेलने को लेकर काफी उतावले होंगे। इस दौरे पर उन्हें एक बार फिर युजवेंद्र चहल के साथ गेंदबाजी करने का मौका मिलेगा। टी20 विश्व कप नजदीक है और कानपुर में जन्मा यह खिलाड़ी चयनकर्ताओं के लिए मुश्किलें खड़ी करना चाहेगा।

Comments


Upcoming News