सोहना,(उमेश गुप्ता): इंडियन मेडीकल एसोसिएशन के आह्वान पर यहां जैन नेत्र रोग चिकित्सालय पर डाक्टरों की बैठक डाक्टर संजय जैन के सानिध्य और डाक्टर सुरेश कालड़ा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। डाक्
टर नितिन गोयल के अनुसार बैठक में शहर और आसपास लगते गांवों से आए डाक्टरों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। इस मौके पर मौजूद डाक्टरों ने आयुवेर्दिक चिकित्सकों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा हाल ही में सर्जरी की अनुमति दिए जाने पर एतराज जताया और कहा कि इसके विरोध में सभी निजी क्लीनिक संचालक डाक्टर आईएमए के आहवान पर शुक्रवार, 11 दिसंबर को हड़ताल पर रहेंगे। इस दिन सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक सभी निजी अस्पतालों और नर्सिंग होमों को बंद रखा जाएगा। सिर्फ आपातकालीन सेवाएं चालू रखी जाएगी। उपरोक्त डाक्टरों का कहना है कि आयुवेर्दिक चिकित्सकों को सर्जरी से मेडीकल गुणवत्ता पर असर पड़ेगा क्योकि आयुवेर्दिक के अधिकतर इलाज प्राचीन व वेद आधारित होते है जबकि आधुनिक चिकित्सा शैली वैज्ञानिक व प्रभावी जांच पर निर्भर है। आईएमए इसे लेकर सरकार के लिए गए फैसले से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में भी अवगत कराएगा। उन्होने बताया कि सभी निजी क्लीनिक संचालक डाक्टर आईएमए के आहवान पर शुक्रवार, 11 दिसंबर को हड़ताल पर रहेंगे। इस दिन सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक सभी निजी अस्पतालों और नर्सिंग होमों को बंद रखा जाएगा। इस दौरान केवल जीवन बचाने वाली सेवाओं को ही जारी रखा जाएगा। सभी निजी अस्पतालों, नर्सिंग होमों और क्लीनिकों में शुक्रवार को हड़ताल के चलते केवल हार्ट अटैक, सडक़ हादसों में घायलों और जीवन बचाने संबंधी सेवाओं के अलावा सभी आपात सेवाओं को बंद रखे जाने का निर्णय लिया गया है।
Comments