बिजली विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर अपग्रेड करने पर कालोनी की समिति ने किया धन्यवाद।

Khoji NCR
2021-07-17 10:38:27

खोजी/सुभाष कोहली कालका। बसंत विहार (लैंडमार्क गैस गौदाम के पीछे), कालोनीवासी पिछले कई वर्षों से गर्मियों के दौरान बिजली की समस्या से जूझ रहे थे। इस दौरान भीषण गर्मी के चलते लोगों के घरों में

िजली के पंखे, कूलर व एसी चलने से बिजली की खपत बढ़ जाती थी। जिस कारण बिजली की तारें ज्यादा लोड सहन ना कर पाने की स्थिति में अक्सर जल जाया करती थी ओर रिपेयर्स करने की वजह से कई घण्टों तक बिजली जाने से लोगों को बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। हालात इस कदर हो जाते थे कि लोगों के घरों में लगे इनवर्टर भी जवाब दे देते थे, इसके साथ ही लोगों व दुकानदारों के फ्रिज में रखा सारा सामान खराब हो जाता था। कालोनीवासियों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए कालोनी की *बसंत विहार जनकल्याण समिति* द्वारा एक पत्र दिनांक 10-06-2021 को एसडीओ, बिजली विभाग कालका व प्रति एसडीएम कालका को भेज कर बिजली संबंधी समस्या का स्थाई समाधान करवाने की गुहार लगाई गई थी। बिजली विभाग कालका ने कालोनीवासियों की इस लंबित समस्या का समाधान करते हुए दिनांक 15 जुलाई 2021 को कालोनी में लगे 100 किलोवाट बिजली के ट्रांसफार्मर को 200 किलोवाट में अपग्रेड कर दिया है। जिसके लिए कालोनीवासियों ने बिजली की लंबित व गंभीर समस्या के समाधान के लिए बिजली विभाग कालका का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया है।

Comments


Upcoming News