फेसबुक और ओएलएक्स के जरिए टटलू काटने वाला बदमाश गिरफ्तार

Khoji NCR
2021-07-15 12:29:25

सोहना,(उमेश गुप्ता): फेसबुक और ओएलएक्स की साईट पर सस्ती कार बेचने का झूठा विज्ञापन देकर लोगों से ठगी करने वाले एक टटलूबाज को पुलिस ने पकडऩे में कामयाबी पाई है। आरोपी की पहचान आसिफ पुत्र इस्माइ

निवासी गांव झारपड़ी, थाना पिनगवा, जिला नूंह मेवात के रूप में हुई है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी फर्जी सिमकार्ड व फोन से फेसबुक पर इलेक्ट्रॉनिक सामान, गाड़ी, मोटरसाइकिल, कमरा सस्ते दामों में बेचने के विज्ञापन डालकर फोन करने वालों के साथ ठगी करके उन लोगों के पैसे फर्जी बैंक खाते खुलवाकर उन खातों में डलवाकर ठगी का काम करता आ रहा है। जब सीआईए पुलिस ने आरोपी आशीष से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह लोगों से ठगी के रुपए गूगल-पे व फोन-पे तथा अपने फर्जी खुलवाए गए बैंक खाते में डलवाता था। उसने यह फर्जी बैंक खाता हरियाणा ग्रामीण बैंक की एक शाखा में खुलवाया है। जिसको इकलास निवासी लुहिंगाकला चलाता है। मैं इस खाते में ठगी के पैसे डलवाता हूं और इकलास अपना बीस प्रतिशत कमीशन काटकर बाकी रुपए मेरे असल बैंक खाते में डलवा देता है। ठगी के माध्यम से उसने काफी लोगों को चूना लगाकर अर्जित किए है। सीआईए पुलिस ने आरोपी को आज अदालत में पेश कर रिमांड पर दिए जाने की मांग की और बताया कि आरोपी से पूछताछ के दौरान कई अनसुलझी वारदातें सुलझने की उम्मीद है। ठगी में शामिल आरोपी के साथियों के नाम-पते भी ज्ञात करने है। लिहाजा आरोपी को पुलिस रिमांड पर सौंपा जाए। जिस पर अदालत ने आरोपी को पूछताछ के लिए तीन दिन की रिमांड पर सीआईए पुलिस को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस रिमांड पर लाए गए आरोपी से कड़ाई से पूछताछ में जुटी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को पुलिस रिमांड अवधि बीतने पर दोबारा से अदालत में पेश करेगी। एसीपी क्राईम प्रीतपाल सिंह सांगवान के अनुसार सोहना सीआईए पुलिस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कुलदीप दहिया को मुखबिर खास से सूचना हाथ लगी कि फेसबुक और ओएलएक्स की साईट पर सस्ती कार बेचने का झूठा विज्ञापन देकर लोगों से ठगी करने वाले एक टटलूबाज आज किसी कार्य से सोहना बसअडडे पर आने वाला है। सूचना को सही मान सहायक सबइंस्पेक्टर दीपचंद की अगुवाई में पुलिस की एक टीम तुरंत बसअडडे पर पहुंच गई और बसअडडा गेट पर संदिग्ध हालत में खड़े युवक को ललकारा तो युवक पुलिस को देखकर भागने लगा लेकिन पहले से मुस्तैद पुलिस टीम ने आरोपी को पकड़ लिया। जिसने अपनी पहचान आसिफ पुत्र इस्माइल निवासी गांव झारपड़ी, थाना पिनगवा, जिला नूंह मेवात के रूप में कराई। आरोपी की तलाशी लेने पर उसकी पैंट की जेब से 2 मोबाइल बरामद हुए। विवो कंपनी के टच स्क्रीन मोबाइल चेक करने पर उसमें 2 सिम चालू हालत में मिली। जब पुलिस टीम ने आरोपी को थाने में लाकर कड़ाई से पूछताछ की और उसके मोबाइल को चेक किया तो उसके फेसबुक पर फर्जी फेसबुक अकाउंट सोनम कपूर राणा के नाम से तैयार करके निकोन कैमरे को 14 हजार रुपए में बेचने के लिए विज्ञापन डला हुआ पाया गया व फेसबुक और वाटसअप के द्वारा लोगों से बात करते ठगी के माध्यम से पैसे प्राप्त करने के मैसेज मिले। फोन में डिफेंरस के फर्जी कागजात, कार की फोटो तथा फर्जी आरसी और कैमरे के फोटो, मोटरसाइकिलों के फोटो तथा फर्जी आरसी फोन की गैलरी में मिली, जो पैसे आने के फोटोज कालोज से फोन द्वारा खीची गई व ठगी में इस्तेमाल फोनों व फर्जी चारों सिमकार्डों को साक्ष्य के रूप में पुलिस ने अपने अधिकार में ले लिया। जब सीआईए पुलिस ने आरोपी आशीष से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह लोगों से ठगी के रुपए गूगल-पे व फोन-पे तथा अपने फर्जी खुलवाए गए बैंक खाते में डलवाता था। उसने यह फर्जी बैंक खाता हरियाणा ग्रामीण बैंक की एक शाखा में खुलवाया है। जिसको इकलास निवासी लुहिंगाकला चलाता है। मैं इस खाते में ठगी के पैसे डलवाता हूं और इकलास अपना बीस प्रतिशत कमीशन काटकर बाकी रुपए मेरे असल बैंक खाते में डलवा देता है। ठगी के माध्यम से उसने काफी लोगों को चूना लगाकर अर्जित किए है। सीआईए पुलिस ने आरोपी को आज अदालत में पेश कर रिमांड पर दिए जाने की मांग की और बताया कि आरोपी से पूछताछ के दौरान कई अनसुलझी वारदातें सुलझने की उम्मीद है। ठगी में शामिल आरोपी के साथियों के नाम-पते भी ज्ञात करने है। लिहाजा आरोपी को पुलिस रिमांड पर सौंपा जाए। जिस पर अदालत ने आरोपी को पूछताछ के लिए तीन दिन की रिमांड पर सीआईए पुलिस को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस रिमांड पर लाए गए आरोपी से कड़ाई से पूछताछ में जुटी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को पुलिस रिमांड अवधि बीतने पर दोबारा से अदालत में पेश करेगी।

Comments


Upcoming News