बिजली विभाग के अघोषित कट से आमजन हुआ परेशान

Khoji NCR
2021-07-15 12:26:42

अघोषित कटों से परेशान व्यापारियों ने लगाए बिजली प्रशासन के खिलाफ नारे चरखी दादरी जयवीर फोगाट, 12 जुलाई, बिजली विभाग की लचर कार्यप्रणाली के चलते इन दिनों स्थानीय पूर्ण मार्केट के दुकानदारों

ो खासी समस्याएं हो रही है। जरा सी बारिश व आंधी के आते ही पूरी मार्केट की लाईट गुल हो जाती है, जिसके बाद वापिस सप्लाई आने का कोई भरोसा नहीं, कई बार तो चौबीस घंटे तक बीत जाते हैं। इसी रवैये को लेकर आज पूर्ण मार्केट प्रधान संदीप फौगाट की अगुवाई में दुकानदारों ने अधिकारियों से मुलाकात की लेकिन कोई ठोस नतीजा न निकलने पर रोष जताया। प्रधान संदीप फौगाट ने बताया कि कल जबकि बारिश का आरंभ हुआ तो थोड़ी देर बाद सांय 6 बजे के करीब पूर्ण मार्केट की गली तीन व चार की लाईट कट हो गई थी। इसके बाद रात्रि तक दुकानदारों ने इंतजार किया और अपने प्रतिष्ठानों को बढा कर घर चले गए थे। सुबह जब दुकाने खोली तो तब तक लाईट की सप्लाई नहीं आई थी। इसके बाद मोबाइल के जरिए अधिकारियों से बात की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। कर्मियों से मिला गया लेकिन लाईट दोपहर बाद तक नहीं आई। इसके चलते इन्वर्टर आदि ने भी काम करना बंद कर दिया गया था। काम काज ठप्प हो गया है, क्योंकि अधिकतर मोबाइल व बिजली उपकरणों से चलने वाले काम काज है। दुकानदारों ने स्थाई हल की मांग उठाई है। राजेश जांगडा, हैप्पी, बिट्टू तंवर, बिजेंद्र दहिया, सोमबीर शर्मा, विजय कश्यप, जय, लीला चरखी, कृष्ण जांगडा सहित अन्य दुकानदार उपस्थित थे।

Comments


Upcoming News