सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना के गांव घंघौला में रहने वाले युवा समाजसेवी चौधरी योगेन्द्र फौगाट के अनुसार सोहना औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 14 दिसंबर से नए सत्र की कक्षाएं लगनी प्रारंभ होगी। 31
िसंबर तक विद्यार्थियों को ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होने बताया कि स्थानीय आईटीआई में कुछ सीटे अभी भी खाली बच गई है। जिन्हे भरने के लिए 7वें चरण की दाखिला प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई है। आवेदन करने वालों को दस से 12 दिसंबर के बीच औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में ऑन दी स्पाट दाखिला दिया जाएगा। उन्होने बताया कि बची हुई सीटों पर प्रवेश के लिए व नए आवेदन हेतू कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की तरफ से दाखिला पोर्टल आज से खोल दिया गया है। जो विद्यार्थी आईटीआई में दाखिला लेने के इच्छुक होने के बावजूद किसी कारण से पूर्व में आवेदन करने से रह गए, वह 12 दिसंबर तक पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करवा कर आवेदन जमा करवा सकते है। बची हुई सीटों पर नए व पुराने आवेदनों की संयुक्त मैरिट के आधार पर दाखिला दिया जाएगा। इन सीटों पर किसी भी श्रेणी-वर्ग का कोई आरक्षण लागू नही होगा। आईटीआई में मौके पर दाखिला आवेदकों को मैरिट कार्ड जमा कराने के बाद दाखिला मिलेगा। प्रार्थी अपना मैरिट कार्ड विभाग की वैबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक वाले प्राथी को 10 दिसंबर को दाखिले में प्राथमिकता दी जाएगी। अगले दिन 11 दिसंबर को 50 फीसदी अंक या इससे अधिक अंक वाले विद्यार्थी को दाखिला मिलेगा और उससे अगले दिन 12 दिसंबर को 50 फीसदी से कम अंक वाले प्रार्थी को संस्थान में मौजूद रहने पर मौके पर ही दाखिला दिया जाएगा। बशर्ते कि दाखिले के लिए सीट बची हो।
Comments