जरीन खान का इस वजह से 'अक्सर 2' के मेकर्स से हुआ था विवाद, इस एक्टर का खुलासा, 'सस्पेंस थ्रिलर के नाम बनाई इरोटिक फिल्म'

Khoji NCR
2021-07-15 09:00:09

नई दिल्ली, । साल 2017 में बॉलीवुड अभिनेत्री जरीन खान ने फिल्म अक्सर 2 से काफी सुर्खियां बटोरी थीं। इस फिल्म में उन्होंने कई बोल्ड सीन भी दिए थे, जिसके बाद जरीन खान लंबे समय तक चर्चा में रही थीं। उस

मय जरीन खान का फिल्म अक्सर 2 के मेकर्स के साथ काफी विवाद भी देखने को मिला था। अभिनेत्री ने मेकर्स पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। जरीन खान और अक्सर 2 के मेकर्स के बीच विवाद को लेकर अब अभिनेता गौतम रोडे ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। फिल्म अक्सर 2 में जरीन खान के साथ अभिनेता गौतम रोडे और अभिनव शुक्ला मुख्य भूमिका में थे। गौतम रोडे ने हाल ही में आरजे (रेडियो जॉकी) सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अक्सर 2 को लेकर ढेर सारी बातें की। गौतम रोडे से अक्सर 2 की रिलीज और फिल्म में बोल्ड कंटेंट को लेकर सवाल किया गया, जिस पर उन्होंने कहा, 'कोई अश्लील सीन नहीं थे। मुझे अभी भी समझ में नहीं आया कि लोगों को किन अश्लील सीन से समस्या थी, कुछ भी नहीं था।' गौतम रोडे ने आगे कहा, 'समस्या यह थी कि उस समय, जरीन खान की छवि बदलाव के दौर से गुजर रही थी। उन्होंने यह फिल्म इसलिए की क्योंकि वे (मेकर्स) अलग ढंग से उन्हें प्रस्तुत करने वाले थे। उसे और अभिनव के बीच केवल एक किसिंग सीन था। किसिंग एक अश्लील सीन का हिस्सा नहीं था, वह सिर्फ गाना था। गाना अश्लील नहीं था, यह एक रोमांटिक गाना था...। मैं किसी को दोष नहीं देता, लेकिन मैं फिल्म के प्रोमोशन को दोष देता जैसे किया गया था। यह एक सस्पेंस थ्रिलर थी जो बाद में एक इरोटिक थ्रिलर में बदल गई और मार्केटिंग में जरी खान की एक ही क्लिप को बार-बार चलाया गया। गौतम रोडे कहते हैं, 'सभी को लगा कि यह एक और हेट स्टोरी। वहीं दर्शकों को और ज्यादा निराशा हुई जब उन्होंने फिल्म देखी और महसूस किया कि इसमें कुछ भी नहीं है। जो इरोटिक सीन्स के लिए आए थे वे निराश हो गए, और जो इरोटिक फिल्म नहीं देखना चाहते थे, वह फिल्म देखने आए ही नहीं। मैं इसके बीच में फंस गया ... मैंने केवल फिल्म की क्योंकि यह एक सस्पेंस थ्रिलर थी, और मुझे वास्तव में मेरा किरदार मुझे पसंद आया। मैं अभी भी अपनी परफॉर्मेंस से खुश हूं, लेकिन यह एक फिल्म की नियति थी कि जरीन और निर्माता लड़ रहे थे, और इस वजह से फिल्म गलत कारणों से चर्चा में थी।'

Comments


Upcoming News