सोहना,(उमेश गुप्ता): हरियाणा युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष व राज्य प्रवक्ता मनीष खटाना ने पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुडडा द्वारा विधानसभा क
आपातकालीन सत्र बुलाए जाने के लिए राज्यपाल को लिखे गए पत्र पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे वक्त की बड़ी जरूरत बताया है और कहा है कि आपातकालीन विधानसभा सत्र में कांग्रेस के सदन में अविश्वास प्रस्ताव लाने पर दोगली नीति वाले विधायकों की पोल खुलेगी क्योकि अब तक किसानों की हितैषी होने का दम भरकर सरकार में मलाई मारने वाले विधायकों को किसान व सरकार में से किसी एक को चुनना होगा। हरियाणा युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष व राज्य प्रवक्ता मनीष खटाना ने आरोप लगाया कि आज प्रदेश सरकार पूरी तरह लोगों का भरोसा खो चुकी है। प्रदेश में राजनीतिक अस्थिरता और अविश्वास का माहौल है। शर्मनाक बात ये है कि धरतीपुत्र व अन्नदाता कहलाने वाला किसान कडक़ड़ाती ठंड में अपनी मांगों को लेकर सडक़ों पर बैठा हुआ है और जजपा-भाजपा व कई निर्दलीय विधायक किसानों के साथ खड़े होकर उनकी आवाज बनने की बजाय अपने निजी स्वार्थों से वशीभूत होकर कुर्सी से चिपके हुए है। उन्होने जजपा की दोगली नीतियों पर जमकर चुटकी ली और कहा कि जजपा विधायक किसानों के समर्थन की बात कर रहे है लेकिन साथ-साथ भाजपा को अपना समर्थन जारी रखे हुए है। ‘एक म्यान में दो तलवार’ वाली लोक कहावत आज जजपा पर सटीक बैठ रही है। लोग जजपा की दोगली नीतियों को बखूबी पहचान रहे है तो कांग्रेस पार्टी ने भी जजपा व कई निर्दलीय विधायकों की दोगली नीतियों का भांडाफोड़ करने के लिए आपातकालीन विधानसभा सत्र में अविश्वास प्र्रस्ताव लाने का निर्णय लिया है और राज्यपाल से नेता प्रतिपक्ष ने मांग की है कि राज्य विधानसभा का आपातकालीन सत्र जल्द से जल्द आहूत किया जाए ताकि दोगली नीति वाले विधायकों का दोगला चेहरा जनता के सामने जग जाहिर और बेनकाब हो सके।
Comments