इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले 20 जुलाई तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी टीम इंडिया

Khoji NCR
2021-07-15 08:50:48

चेस्टर ली स्ट्रीट, । विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया अगस्त में इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए 20 जुलाई से काउंटी चैंपियनशिप XI के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी।

दुनिया की नंबर दो टेस्ट टीम अपनी तैयारियों के लिए एमिरेट्स रिवरसाइड को घरेलू मैदान के रूप में इस्तेमाल करेगी। टेस्ट सीरीज से पहले टीम एक तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी। डरहम क्रिकेट ने एक रीलिज बुधवार को इसकी जानकारी दी। बयान के अनुसार, तीन दिवसीय मैच में काउंटी सर्किट के कई खिलाड़ी भारतीय राष्ट्रीय टीम के खिलाफ उतरेंगे। मैच मंगलवार को बंद दरवाजों के पीछे शुरू होगा। प्रति दिन 90 ओवर का खेल निर्धारित हैं। इससे पहले महीने की शुरुआत में, समाचार एजेंसी एएनआइ ने बताया था कि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के इंतजाम पर भारतीय टीम 20 से 22 जुलाई तक अभ्यास मैच खेलेगी। सीरीज शुरू होने से पहले टीम दो इंट्रा-स्क्वाड मैचों के बजाय एक अभ्यास मैच में खुद को परखना चाहती थी। ऐसे में बीसीसीआई ने इसीबी से बात की और फिर अभ्यास मैच के आयोजन का इंतजाम हुआ। न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के अंत में वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से बात करते हुए, कोहली ने कहा था कि उनकी टीम इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले प्रथम श्रेणी मैच चाहती है, लेकिन उन्हें यह नहीं दिया गया। कोहली ने इसे लेकर कहा, 'ठीक है, यह हम पर निर्भर नहीं करता है। हम स्पष्ट रूप से प्रथम श्रेणी मैच खेलना चाहते थे, जो हमें नहीं दिया गया। मुझे नहीं पता कि इसके क्या कारण हैं। लेकिन मुझे लगता है कि हमारे पास पहले टेस्ट की तैयारी के लिए समय पर्याप्त होगा। बता दें कि टीम इंडिया जून में ही इंग्लैंड दौरे पर पहुंच गई थी। टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ साउथैंप्टन में टेस्ट चैपिंयनशिप फाइनल खेली, जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा।

Comments


Upcoming News