श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से पहले कैफ ने की पृथ्वी शॉ की तारीफ, कुलदीप को सपोर्ट नहीं मिलने की कही बात

Khoji NCR
2021-07-15 08:49:37

नई दिल्ली, । टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि दाएं हाथ के इस बल्लेबाज के पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बड़ा मुकाम हासिल करन

की क्षमता है। शॉ श्रीलंका के खिलाफ आगामी सीमित ओवरों की सीरीज में खेलते दिखाई देंगे। भारत और मेजबान श्रीलंका के बीच 18 जुलाई से तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेले जाएंगे। सीरीज से पहले समाचार एजेंसी एएनआइ के साथ चैट में कैफ ने शॉ से उन्हें क्या उम्मीद है? उसे लेकर बात की। टीम पर मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का कैसा प्रभाव होगा। इसके अलावा उन्होंने कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को लेकर भी बात की। शॉ को लेकर कैफ ने कहा कि पृथ्वी शॉ ने आइपीएल में अच्छा फॉर्म दिखाया। हर बड़े खिलाड़ी का टेस्ट होता है। जब आपकी फॉर्म अच्छी होती है, तो इसे भरपूर इस्तेमाल की चुनौती होती है। शॉ का घरेलू सीजन और आइपीएल अच्छा रहा। अगर वह श्रीलंका और आइपीएल के बाकी मैचों में अच्छा खेलते हैं, तो वह अ टी20 विश्व कप टीम में शामिल होने के लिए दावा ठोक सकते हैं। कंपटिशन है। पृथ्वी को बड़ी पारियां खेलने की जरूरत है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि शॉ में अच्छा खेलने की क्षमता है। जब वे अच्छा खेलते हैं, तो यह सुनिश्चित करते हैं कि टीम को जीत मिले। पृथ्वी शॉ प्रभावशाली पारियां खेलते हैं। देखना होगा कि वह श्रीलंका में कैसा खेलते हैं। कुलदीप और चहल की स्पिन जोड़ी के बारे में बात करते हुए कैफ ने कहा, 'श्रीलंका दौरे पर कुलदीप और चहल को सभी मैच खेलने चाहिए, लेकिन आपको टीम के संतुलन पर भी ध्यान देने की जरूरत है। कोच और कप्तान के पास सही संतुलन होना चाहिए। अगर आप तीन तेज गेंदबाज और कुलदीप-चहल के साथ खेलते है तो एक ऑलराउंडर की कमी खलेगी। हां, अगर आप छह बल्लेबाज के साथ खेलते हैं, तो कुलदीप और चहल को सभी मैच खेलने चाहिए। कुलदीप और चहल दोनों ने एक साथ अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन कुलदीप को समर्थन नहीं मिल रहा है। लोग कह रहे हैं कि उनका फॉर्म ठीक नहीं है या उनकी बॉडी लैंग्वेज खराब है, मेरे लिए ये चीजें मायने नहीं रखती हैं। वह एक प्रतिभाशाली गेंदबाज हैं। कप्तान और कोच को उनका समर्थन करना चाहिए। आपको हमेशा एक चाइनामैन नहीं मिलता है। अगर आपके पास वह गेंदबाज है, तो आपको उसपर ध्यान देन की जरूरत है और राहुल द्रविड़ जानते हैं कि यह कैसे करना है।' राहुल द्रविड़ को लेकर कैफ ने कहा कि सभी खिलाड़ियों को इस श्रीलंका सीरीज पर ध्यान देना चाहिए। आप गेंद से नजर नहीं हटा सकते और राहुल द्रविड़ सुनिश्चित करेंगे कि ऐसा न हो। वह खिलाड़ियों को अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए कहते रहेंगे और वह सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग XI को खिलाएंगे। बहुत से लोग कह रहे हैं कि सभी को सीरीज में मौका मिलेगा, लेकिन मुझे लगता है कि बेस्ट प्लेइंग XI को खिलाएंगे। हमारे सभी खिलाड़ी आइपीएल में प्रदर्शन के आधार पर चुने गए हैं। अगर आप आइपीएल में अच्छा करते हैं तो इससे यह साबित होता है कि आप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी खेल सकते हैं। आइपीएल में खेलने वाला कोई भी खिलाड़ी अच्छा खेलेगा। हमने श्रीलंका सीरीज के लिए एक अच्छी टीम का चयन किया है। सभी खिलाड़ी इसका महत्व जानते हैं।

Comments


Upcoming News