आर्थिक सहायता ले रहे परिवार जमा करवाएं फैमिली आईडी

Khoji NCR
2021-07-14 11:12:36

जिला सैनिक बोर्ड ने 31 जुलाई तारीख तय की चरखी दादरी जयवीर फोगाट, 14 जुलाई, जिला सैनिक बोर्ड से दस हजार और 46 सौ रूपए की आर्थिक सहायता प्राप्त कर रहे परिवारों को अपनी फैमिली आईडी, मोबाइल नंबर, पैन क

ार्ड एवं आधार कार्ड 31 जुलाई तक जमा करवाने हैं। किसी परिवार ने ये दस्तावेज जमा नहीं करवाए तो सैनिक बोर्ड की तरफ से उनकी वित्तीय मदद बंद कर दी जाएगी। दादरी जिला सैनिक बोर्ड के कल्याण अधिकारी जगमाल सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 1987 तक कुछ सैनिक अपनी सेवा का अधूरी छोडक़र वापस आ गए थे। ऐसे पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों को जिला सैनिक बोर्ड की ओर से 46 सौ रूपए हर माह पेंशन या आर्थिक मदद के रूप में दिए जाते हैं। उन्होंने बताया कि दादरी जिला में वर्ष 1987 से पहले किसी व्यक्तिगत कारण से नाम कटवाने वाले पूर्व सैनिक 159 रहते हैं एवं इस श्रेणी की विधवा महिलाओं की संख्या 173 हैं। इन सभी को अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर, बैंक खाता प्रति एवं फैमिली आईडी 31 जुलाई तक जिला सैनिक बोर्ड के किला मैदान के समीप बने कार्यालय में जमा करवाने हैं। इनके अलावा जिला में पांच दिव्यांग पूर्व सैनिक, पूर्व सैनिकों के दो अनाथ बच्चों, लकवाग्रस्त पांच पूर्व सैनिकों को भी प्रति माह 46 सौ रूपए की पेंशन दी जा रही है। इन सभी को अपने पहचान-पत्र तथा अन्य दस्तावेज जमा करवाने हैं। जगमाल सिंह ने बताया कि दादरी जिला में द्वितीय विश्व युद्घ का इस समय एक ही पूर्व सैनिक है, जिसका नाम हरद्वारी लाल है। इसके अतिरिक्त द्वितीय विश्वयुद्घ के पूर्व सैनिकों की 134 विधवा महिलाएं यहां रहती हैं। इन सभी को दस हजार रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इन लाभपात्रों को भी अपने आधार कार्ड, बैंक खाता, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर व परिवार पहचान-पत्र 31 जुलाई तक जिला सैनिक बोर्ड कार्यालय दादरी में जमा करवाने हैं। इन स्कीमों के किसी लाभार्थी ने अपने दस्तावेज समय पर नहीं दिए तो उनकी वित्तीय सहायता बंद हो सकती है। इनको छोडक़र पेंशन ले रहे बाकी पूर्व सैनिक या उनकी विधवा महिलाओं को जिला सैनिक बोर्ड में आने की आवश्यकता नहीं है।

Comments


Upcoming News