टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की तस्वीर, दिशा पाटनी ने दिया यह रिएक्शन

Khoji NCR
2020-12-09 09:27:23

नई दिल्ली,। टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ सोशल मीडिया में काफ़ी एक्टिव हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। उनकी तस्वीरें बिंदास और बातें बेबाक हैं। कृष्णा की तस्वीरें फैंस को भ

ी ख़ूब पसंद आती हैं और अक्सर वो वायरल हो जाती हैं। कृष्णा की इंस्टाग्राम पोस्ट के फैंस में भाई टाइगर श्रॉफ की गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी भी शामिल हैं, जो ख़ुद भी सोशल मीडिया का लोकप्रिय चेहरा हैं। अब दिशा ने कृष्णा की एक तस्वीर पर ज़बरदस्त प्रतिक्रिया दी है। कृष्णा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो डाली, जिसमें वो ब्रा-टॉप और डेनिम जींस पहने हुए हैं। जींस के बटन खुले हुए हैं। इस तस्वीर पर दिशा पाटनी ने कमेंट में So Hot लिखकर आग की कई इमोजी बनायी हैं। कई दूसरे फैंस ने कृष्णा के हॉट लुक की तारीफ़ की है। जैकी श्रॉफ और आएशा श्रॉफ की बेटी कृष्णा ने अभी तक बॉलीवुड में अपनी पारी शुरू नहीं की है। हाल ही में कृष्णा को उनकी एक मिरर सेल्फी के लिए ट्रोल किया गया था, जिसका उन्होंने तगड़ा जवाब दिया था। कृष्णा को ट्रोल करने के इरादे से एक यूज़र ने उस फोटो पर मैसेज करते हुए पूछा, 'आपने चेहरे के साथ कुछ किया है क्या? आप अलग लग रही हैं।' ट्रोलर के इस कमेंट पर कृष्णा ने हंसते हुए लिखा, 'दोस्त, हर कोई सोच रहा है कि मैंने कॉस्मेटिक सर्जरी के जरिए कुछ करवाया है। ये एक तरह का मेकअप है, इसे होंठ (Lips) पर ओवरलाइनिंग कहते हैं। आप लोग ऐसी औरतों के साथ रहते हो जो रात को कुछ और सुबह आपके साथ उठने के बाद कुछ और दिखाई देती हैं।' कृष्णा के इस जवाब से ट्रोलर की भी बोलती बंद हो गई और उसने फिर से रिप्लाई करते हुए लिखा, ‘क्या जवाब है’। इसके साथ उसने हंसने वाली इमोजी बनाई। बता दें कि हाल ही में कृष्णा का उनके विदेशी बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप हुआ है और उन्होंने उनके साथ अपनी सारी तस्वीरें डिलीट कर दी हैं।

Comments


Upcoming News