बंधवाड़ी में सुलग रहा कूड़े का पहाड़ : युवा समाजसेवी मनोज बंधवाड़ी

Khoji NCR
2021-07-14 09:07:56

सोहना,(उमेश गुप्ता): यहां पर गांव बंधवाड़ी स्थित बंधवाड़ी कूड़ा निस्तारण प्लांट में कूड़े के पहाड़ में लगी आग अभी पूरी तरह नही बुझ पाई है। कूड़े का पहाड़ अभी भी सुलग रहा है। अधिकारियों की माने

ो कूड़े के नीचे तक पहुंची आग को बुझाना मुश्किल है। यही कारण है कि कूड़े के ढेर से अभी भी धुआं उठ रहा है। जिसे बुझाने के लिए दमकल विभाग की 2 अग्निशमन गाडिय़ां लगाई गई है, जो आग बुझाने का काम कर रही है। दमकलकर्मी अर्थ मूवर और पोकलैंड मशीन से कूड़े के ढेर को हटाकर पानी का छिडक़ाव कर रहे है। कूड़े का ढेर ऊंचा होने के कारण पानी की बौछारे सही से नही पहुंच पा रही है। हवा तेज होने से भी कार्य में बाधा पहुंच रही है। ऐसे में दमकलकर्मी आग बुझाने के लिए करीब 200 फुट लंबी हौज पाइप बिछाकर पानी का छिडक़ाव कर रहे है। वही युवा समाजसेवी मनोज बंधवाड़ी का कहना है कि बंधवाड़ी कूड़ा निस्तारण प्लांट में जमा कूड़े का पहाड़ अभी भी सुलग रहा है। आग कूड़े के पहाड़ में धीरे-धीरे सुलग रही है। जिससे वातावरण जहरीला हो रहा है। मनोज बंधवाड़ी का कहना है कि कूड़े का पहाड़ घाटने की बजाय लगातार बढ़ता जा रहा है। करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी कूड़े का पहाड़ लोगों के लिए सिरदर्द बन रहा है। ताज्जुब की बात ये है कि पर्यावरणविद एनजीटी का भी दरवाजा खटखटा चुके है लेकिन अभी कोई राहत नही मिली है जबकि दिनोंदिन बढ़ रहे कूड़े के पहाड़ के कारण जल, थल और वायु तीनों प्रदूषित हो रहे है। आसपास रहने वाले लोगों में प्रदूषण की वजह से कई तरह की बीमारियां फैल रही है। ईकोग्रीन को अभी तक 28 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है जबकि कंपनी के काम में लापरवाही व लेटलतीफी का आलम ये है कि अभी तक आठ करोड़ रुपए का जुर्माना ही लगाया गया है। लोगों में यह चर्चाएं भी जोरों पर चल रही है कि कही कूड़े के ढेर को खत्म करने के लिए तो यह आग नही लगाई गई। दमकल विभाग के अधिकारी नरेंद्र कुमार का कहना है कि आग को बुझाने के लिए मौके पर कुल 13 गाडिय़ां लगाई गई। इसमें से दो फरीदाबाद, एक बल्लभगढ़ और बाकी गुरुग्राम से फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां आई। शाम लगभग पांच बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि अभी भी कूड़े के ढेर से काफी धूआं निकल रहा है, जिसे नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है। काबिले गौर यह है कि बंधवाड़ी कूड़ा निस्तारण प्लांट में लगभग 30 लाख टन कूड़ा एकत्र है। आग लगने के बाद आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। बंधवाड़ी कूड़ा निस्तारण प्लांट में आग लगने से आसपास के वातावरण में धुआं ही धुआं फैलने से लोगों को सांस लेना दूभर हो रहा है। गांव बंधवाड़ी में रहने वाले समाजसेवी व जजपा नेता मनोज बंधवाड़ी, पर्यावरण कार्यकर्ता वैशाली राणा का कहना है कि प्लांट में लगे कूड़े के ढेर में हर साल आग लगती है। इस मामले में नगर निगम की भूमिका काफी खराब है। जब यहां हर साल आग लगती है तो इसे रोकने के लिए नगरनिगम कोई ठोस इंतजाम क्यों नहीं करता है। समाजसेवी व जजपा नेता मनोज बंधवाड़ी, पर्यावरण कार्यकर्ता वैशाली राणा ने इस मामले में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और गुरुग्राम स्थित बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय को संबंधित एजेंसी के खिलाफ ठोस व कड़ी कार्रवाई अमल में लानी चाहिए। पर्यावरण कार्यकर्ता वैशाली राणा ने बताया कि इस बारे में उन्होने केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और गुरुग्राम स्थित बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय में इसकी शिकायत दी है। इस मामले में नगरनिगम पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। पर्यावरण संरक्षण के कार्य से जुड़े लोगों का कहना है कि बंधवाड़ी के कूड़ा निस्तारण प्लांट में एकत्र लाखों टन कूड़े के ढेर में आग लगने से वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ता है। इससे लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित होता है। फिर भी इस मामले में लगातार सरकारी स्तर पर लापरवाही देखने को मिल रही है। समाजसेवी विरेंद्र वर्मा का कहना है कि यह बड़े दुर्भाग्य की बात है कि लगभग हर साल इस प्रकार से आग लगने की घटना होती है। इसके बावजूद कोई ठोस इंतजाम नगरनिगम द्वारा नहीं किया जाता है।

Comments


Upcoming News