120 करोड़ की लागत से एक हजार एकड़ भूमि में जीव-जंतुओं के लिए बनाए जाएंगे बायोडायवर्सिटी पार्क : भाजपा विधायक संजय सिंह

Khoji NCR
2021-07-14 09:07:10

सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना हलका से भाजपा विधायक संजय सिंह का कहना है कि मुख्यमंत्री अलाउसमेंट के तहत सोहना ब्लॉक के गांव दमदमा व खेडला के समीप 500 एकड़ भूमि में जीव-जंतुओं के लिए बायोडायवर्सिटी

ार्क बनाए जाने की योजना गुरूजल प्रोजेक्ट में जुटे स्टॉफ की तरफ से तैयार की गई है। पार्क में करीब ढाई लाख पौधे लगाए जा सकेंगे। इस पार्क के निर्माण पर करीब 40 करोड़ रुपए खर्च होंगे। पार्क को विकसित करते वक्त खर्चा कुछ कम अथवा ज्यादा भी हो सकता है। इसके अलावा गांव गैरतपुर, सकतपुर, शिकोहपुर व नौरंगपुर में भी करीब 200 एकड़ भूमि में ऐसा ही पार्क बनाए जाने की योजना बनाई गई है। यहां करीब एक से डेढ़ लाख पौधे इस पार्क में लगाए जा सकेंगे। इस पर भी करीब 40 करोड़ रुपए खर्चा आने का अनुमान है जबकि गांव खोह, कासन व मानेसर क्षेत्र में करीब 200 से 300 एकड़ भूमि में बायोडायवर्र्सिटी पार्क विकसित किया जाएगा। इस पार्क में भी डेढ़ से दो लाख पौधे लगाए जाने की योजना है। पार्क को तैयार करने में गांव की पंचायतों का सहयोग लिया जाएगा और इन पार्कों को विकसित करने में दो से तीन वर्ष का वक्त लगेगा। भाजपा विधायक संजय सिंह की माने तो अरावली से निकल कर आए व दिन भर पानी की तलाश में रिहायशी क्षेत्र में आने वाले जीव-जंतुओं को शहरी क्षेत्र में बनने वाले इन बायोडायवर्सिटी पार्कों में ही ठिकाना मिल सकेगा। यही नही शहर के लोगों को भी प्रदूषण से निजात मिलेगी। हरियाली को बढ़ावा मिलेगा। वातावरण स्वच्छ होगा और जानवरों से इंसान में आ जाने वाली बीमारियों का खतरा भी कम होगा। उन्होने हमारे प्रतिनिधि उमेश गुप्ता को उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि सोहना क्षेत्र समेत जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में करीब एक हजार एकड़ से अधिक भूमि पर इन पार्कों को बनाया जाना है, जिनमें कुल पांच लाख से ज्यादा औषधीय पौधे लगाए जाएंगे। इस पर करीब 100 से 120 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च होने का अनुमान है। पार्कों में पशु-पक्षी व जीव-जंतु बेखौफ जीवनयापन कर सकेंगे। इन पार्कों में लोगों के प्रवेश पर रोक रहेगी। हालांकि पार्कों एक कोने में विजिटर जोन बनाया जाएगा, जिसमें बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए मनोरंजन के प्रबंध किए जाने की योजना है। लोग यहां सैर के लिए भी आ सकेंगे। पार्को के लिए दमदमा व खेड़ला गांव के बीच 500 एकड़ भूमि पर एक बायोडायवर्सिटी पार्क विकसित होगा तो दूसरे जोन में खोह, कासन व मानेसर की 300 एकड़ भूमि पर दूसरा बायोडायवर्सिटी पार्क विकसित किया जाएगा और गांव गैरतपुर, नौरंगपुर, सकतपुर व शिकोहपुर क्षेत्र में 200 एकड़ भूमि पर तीसरे जोन वाला बायोडायवर्सिटी पार्क बनाया जाएगा। भाजपा विधायक संजय सिंह की माने तो ऐसे करीब बीस से 22 औषधीय व फलदार पौधों की पहचान की जा रही है, जो अरावली में ही होते है। बायोडायवर्सिटी पार्क को बनाने के लिए डीपीआर तैयार कर ली गई है। उसे मंजूरी के लिए हैडक्र्वाटर भेजा जा रहा है। योजना को मंजूरी मिलते ही इस पर जल्द काम शुरू होगा। गुरूजल प्रोजेक्ट के मैनेजर शुभी केसरवानी ने जानकारी लेने पर बताया कि प्रोजेक्ट से जुड़ी टीम ने सोहना के गांव दमदमा व खेड़ला में 420 एकड़ में 28 स्थानों से मिटटी के सैंपल लेकर जांच के लिए कृषि विज्ञान केन्द्र भिजवाए है। जिसकी रिपोर्ट एक पखवाड़े के भीतर आ जाएगी। रिपोर्ट से यह मदद मिलेगी कि यहां कौन से पौधे लगाने में ज्यादा फायदा मिलेगा। उन्होने बताया कि पार्क को कई चरणों में तैयार किया जाएगा। साथ ही दमदमा लेक को भी पुनजीर्वित करने की योजना बनाई गई है। बायोडायवर्सिटी पार्क में तीन एकड़ भूमि में पौधों की नर्सरी तैयार की जाएगी। इस नर्सरी में तैयार पौधे 420 एकड़ भूमि में लगाए जाएंगे। इस पार्क में अलग से पंछी व तितली जोन भी बनाए जाएंगे। इस प्रोजेक्ट को निजी कंपनियों के सीएसआर फंड से तैयार किया जाएगा। टीम ने योजना को सिरे चढ़ाने के लिए काम शुरू कर दिया है।

Comments


Upcoming News