सोहना,(उमेश गुप्ता): एक वैगनार गाड़ी चालक के रोडरेज में एक दंपति की फोर्ड फ्री स्टाईल कार में टक्कर मारने और फिर उनसे दुव्र्यवहार कर जान से मारने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पी
ि़त युवक का कहना है कि उसके मोबाइल पर कॉल आई तो उन्होने अपनी कार सडक़ किनारे खड़ी कर दी और मोबाइल पर बात करने लगे। इसी दौरान आरोपित चालक ने उनकी कार में टक्कर मार दी और जब उन्होने विरोध जताया तो वह दुव्र्यवहार करते हुए गाली-गलौच पर उतर आया और जान से मारने की धमकी देने लगा। जिसकी सूचना उसने पुलिस कंट्रोल रूम में दी। पुलिस ने इस मामले में आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान कर पुलिस उसे जल्द ही गाड़ी समेत गिरफ्तार करेगी। एसीपी क्राईम प्रीतपाल सिंह सांगवान के अनुसार सोहना शहर के सेक्टर दो की एचसीबीएस स्पोर्टस विला में रहने वाले सुमित कुमार साह ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि जब वह दोपहर डेढ़ बजे अपनी पत्नी रून्नी कंचन के साथ सोहना अपने आवास से कार में गुरूग्राम जाने के लिए निकले तो करीब दो बजे वह गांव भौंड़सी स्थित दादी सतीमंदिर के समीप पहुंचे। तभी अचानक उनके मोबाइल पर कॉल आई। जिस पर वह अपनी गाड़ी की पार्किंग लाइट ऑन करके गाड़ी को सडक़ किनारे खड़ी कर मोबाइल पर बात करने लगे। आरोप है कि तभी एक वैगनार कार चालक तेज रफ्तार में वैगनार को चलाते हुए वहां लाया और सडक़ किनारे खड़ी उनकी कार में पीछे से दाई ओर टक्कर मार दी। जिससे कार का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। जब उन्होने कार चालक से विरोध जताया तो वह अपनी गलती मानने की बजाय उनसे गाली-गलौच करते हुए झगड़े पर उतर आया और दुव्र्यवहार करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। परेशान होकर उसने पुलिस को सूचना दी लेकिन पुलिस के आने से पहले ही आरोपी कार चालक अपनी कार समेत घटनास्थल से भाग निकला। भौंड़सी पुलिस थाना प्रभारी जगबीर सिंह का कहना है कि पुलिस ने इस मामले में आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। आरोपी की पहचान कर पुलिस उसे जल्द ही गाड़ी समेत गिरफ्तार करेगी।
Comments