सोहना में बिजलीनिगम पावरहाउस के बाहर जुआ खेल रहे 2 गिरफ्तार

Khoji NCR
2021-07-14 09:05:43

सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना पुलिस ने शहर में नंगली मोड के समीप बिजलीनिगम के पावरहाउस के समीप एक स्थान पर बैठकर जुआ खेल रहे 2 युवकों को पकड़ा है जबकि पुलिस की छापेमारी के दौरान वहां मौजूद दर्जनों

ुवक भाग निकलने में कामयाब हो गए। पुलिस ने पकड़े गए जुआरियों के पास से तलाशी के वक्त 2500 रुपए की नकदी के साथ-साथ ताश की गड्डी और प्लास्टिक कट्टा बरामद किया है। एसीपी क्राईम प्रीतपाल सिंह सांगवान से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर पुलिस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार को मुखबिर खास से सूचना मिली कि सोहना शहर में नंगली मोड से आगे बिजलीनिगम के पावरहाउस के समीप एक स्थान पर बैठकर कुछ युवक जुआ खेल रहे है। यदि फौरन छापेमारी की जाए तो जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा जा सकता है। सूचना के आधार पर उन्होने शहर पुलिस चौकी में कार्यरत सहायक सबइंस्पेक्टर सतपाल सिंह की अगुवाई में पुलिस की एक टीम बनाकर बताए गए स्थान पर घेराबंदी कर छापेमारी के निर्देश दिए। जिस पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और घेराबंदी डाल जुआ खेल रहे युवकों को जैसे ही पकडऩा चाहा, एकदम अफरा-तफरी मच गई। इसी का फायदा उठाकर कई जुआरी भाग निकले जबकि 2 जुआरी पुलिस की गिरफ्त में आ गए। पुलिस ने उन्हे पकड़ लिया और पुलिस थाने ले आए। पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान नंदकिशोर निवासी वार्ड-बीस, बांध कॉलोनी, सोहना तथा सतीश निवासी वार्ड-उन्नीस, कचेरवाडा, सोहना के रूप में हुई है। तलाशी में आरोपियों के पास से 2500 रुपए नकद बरामद किए गए है। देखने वाली बात ये है कि पुलिस पहले भी वक्त-वक्त पर कई बार शहर में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर जुआ खेलने वालों को गिरफ्तार कर चुकी है लेकिन जुआरी जुआ खेलने से बाज नही आ रहे है। शहर पुलिस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार की माने तो उन्होने जुआरियों पर प्रभावी तरीके से शिकंजा कसने के लिए अब पुलिसकर्मियों को सादा लिबास में जगह-जगह लगाया है ताकि जुआ खेलने वालों की धरपकड़ कर उन्हे रंगे हाथों पकड़ा जा सके। पुलिस के कड़े तेवरों और जुआरियों तथा सट्टा खाईवाली धंधे में संलिप्त लोगों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाने से इस धंधे में संलिप्त लोगों के बीच हडक़ंप मच गया है। शहर पुलिस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार का साफ कहना है कि वह अपने रहते क्षेत्र में जुआ और सट्टा खाईवाली का धंधा किसी भी कीमत पर हर्गिज नही चलने देंगे क्योकि सट्टा युवाओं को पथभ्रष्ट कर रहा है। इससे युवाओं में गलत आदतें पैदा हो रही है। जुआ खेलने और सट्टा लगाने के लिए लोग चोरी और छुटपुट वारदातों को अंजाम देने से नही चूकते। क्षेत्र के जागरूक लोगों का कहना है कि सोहना विधानसभा क्षेत्र में शहरी एरिया के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में सट्टा खाईवाली और जुआ ने कई घरों को बर्बाद कर दिया। किसी सुहागन का सुहाग उजड़ गया तो किसी मां का लाल बेमौत मौत के मुंह में चला गया। पहली बार कोई दरोगा ऐसा आया है, जो सट्टा खाईवाली माफिया पर लगाम कसने और इनके खिलाफ अभियान चलाने के लिए पूरी मेहनत से काम कर रहा है। मालूम हो कि आज भी सोहना विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण एरिया व आसपास क्षेत्र में जगह-जगह सट्टा खाईवाली का धंधा बेरोक-टोक धडल्लेपूर्वक चल रहा है, उन तक पुलिस के हाथ नहीं पहुंचते। ऐसी भी चर्चाएं है कि इस धंधे से जुड़े लोगों के तार कही ना कही निचले स्तर पर पुलिस और कई सफेदपोशों से जुड़े है। ये सफेदपोश राजनीति के गलियारे में अच्छा रसूख रखते है। इसलिए शायद पुलिस भी सरेआम जुआ खेलने और शहर व ग्रामीण क्षेत्र में जगह-जगह सट्टा खाईवाली के धंधे में लिप्त लोगों के खिलाफ प्रभावी तरीके से नियमित रूप में धरपकड़ अभियान चलाने की बजाय कागजी पेटा भरने के लिए कभी-कभार ही अभियान चलाती है और कुछ लोगों को पकडऩे के बाद फिर चुपचाप हाथ पर हाथ रखकर बैठ जाती है।

Comments


Upcoming News