शौचालय बना मयखाना-पानी के अभाव में शौचालय से उठ रही है दुर्गंध

Khoji NCR
2021-07-14 09:04:42

सोहना,(उमेश गुप्ता): शहर में अस्पताल रोड पर कई वर्ष पहले कई लाख रुपए की लागत से शौचालय, मूत्रालय का निर्माण कराया गया लेकिन शौचालय, मूत्रालय में गंदगी की भरमार देखने को मिल रही है। हालात ये है कि

इस शौचालय में कोई सफाई कर्मचारी तैनात ना होने के कारण पियक्कडों की मौज बन आई है। पियक्कड मौका हाथ लगते ही देशी शराब का पव्वा जेब में रखकर, शौचालय में आकर पीने के बाद खाल पव्वे को मूत्रालय में ही फेक जाते है। शौचालय, मूत्रालय में उठ रही दुर्गंध और जगह-जगह शराब के खाली पव्वे तथा गंदगी पड़े होने के कारण लोग यहां शौच और पेशाब करना तो दूर शौचालय में आ-जा तक नही पा रहे है। अस्पताल रोड पर दुकान चलाने वाले कृष्ण सैनी, भगवान सिंह, कन्हैया सैनी, राजेन्द्र शर्मा, देवेन्द्र यादव, विजय सैनी आदि लोगों का कहना है कि नगरपरिषद में पैसे की कमी नही है। नगरपरिषद प्रशासन यदि शौचालय की सफाई और सही से देखरेख के लिए एक सफाई कर्मचारी लगा दे तो समस्या का हाथोंहाथ निवारण हो सकता है। शौचालय में घुसकर शराब पीने वालों पर प्रभावी तरीके से रोक लगाई जा सकती है लेकिन नगरपरिषद प्रशासन इस तरफ ध्यान देने की बजाय अनदेखी बरत रहा है।

Comments


Upcoming News