सोहना में अस्पताल रोड़ पर लोगों के जी का जंजाल बना सडक़ पर भरा बरसाती व गंदा पानी

Khoji NCR
2021-07-14 09:03:32

सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना शहर में शहीद भगत सिंह फौहारा चौक से अनाजमंडी व चिल्ड प्वाइंट को जाने वाले सडक़ मार्ग पर भरा बरसाती व गंदा पानी राहगीरों के जी का जंजाल बन गया है। नगरपालिका के पूर्व चेय

रमैन सुभाष सिंगला का कहना है कि शहर में इस सडक़ मार्ग पर सबसे ज्यादा आवागमन है क्योकि उपमंडल अधिकारी कार्यालय, मार्किटकमेटी कार्यालय, समाजकल्याण व बालविकास कार्यालय, नागरिक अस्पताल, सैनी धर्मशाला, अनाजमंडी, सब्जीमंडी आदि इसी सडक़ मार्ग पर स्थित है। जिस कारण भोर सवेरे से देर रात तक सडक़ पर लोगों की ज्यादा आवाजाही रहती है लेकिन सडक़ पर रोजाना भरे खड़े रहने वाले गंदे पानी से राहगीर परेशान है। मुख्य सडक़ पर भरा बरसाती व गंदा पानी दोपहिया वाहन चालकों के लिए मुसीबत बना हुआ है। लोगों के कपड़े खराब होने के साथ-साथ हादसे का अंदेशा बना रहता है लेकिन ना जाने क्यो नगरपरिषद प्रशासन इस तरफ ध्यान नही दे पा रहा है। जिससे लोगों में नगरपरिषद प्रशासन की कार्यप्रणाली को लेकर खासा रोष देखने को मिल रहा है। सोहना शहर में उपमंडल अधिकारी कार्यालय से नागरिक अस्पताल आवाजाही वाले सडक़ मार्ग पर सुबह-सवेरे से बरसाती व गंदा पानी भरे होने से गुस्साए लोग सडक़ पर उतर आए और नगरपरिषद प्रशासन की कार्यप्रणाली को लेकर हंगामा मचाया। अनाजमंडी, सब्जीमंडी, नागरिक अस्पताल और उपमंडल अधिकारी कार्यालय में आवाजाही करने वाले लोगों ने बताया कि मंदिर आवाजाही करने वाले श्रद्धालुओं को गंदे पानी के बीच से निकलना पड़ रहा है। अनाजमंडी, सब्जीमंडी, सरकारी अस्पताल और उपमंडल अधिकारी कार्यालय आने-जाने वाले लोग विशेषकर बुजुर्ग, महिलाएं और रोगी खासे परेशान है। शहर की आज जो दुर्दशा हो रही है, इतनी पहले कभी देखने को नही मिली। लोगों का कहना है कि यहां अस्पताल रोड पर बरसाती व गंदे पानी की निकासी के लिए बनाए गए नाले-नालों की पुख्ता तरीके से साफ-सफाई ना होने के कारण गंदा पानी नालों से बहते हुए सडक़ पर भर गया है। जिस कारण अस्पताल में आने वाले रोगियों के साथ-साथ उपमंडल अधिकारी कार्यालय, मार्किटकमेटी, अनाजमंडी, सब्जीमंडी में आने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। देखने में आ रहा है कि नागरिक अस्पताल के मेन गेट के ठीक सामने और अनाजमंडी गेट से सुभाष मेडीकल स्टोर तक सडक़ पर गंदा पानी भरकर खड़ा हो गया है। ऐसे में अस्पताल प्रबंधन के साथ-साथ अस्पताल में उपचार कराने आए रोगी भी परेशान है लेकिन करे तो क्या करे, कुछ समझ में नही आ रहा है। नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन सुभाष सिंगला, सोहना के गांव नंगली में रहने वाले समाजसेवी सतीश अघाना, ओमी गुर्जर, गांव सिरसका में रहने वाले कर्मपाल बोकन, दमदमाढाणी के रहने वाले कृष्ण खटाना, सोहना गांव के नंबरदार तेजपाल सैनी, मोहित जांगडा, युवा समाजसेवी सैंकी सिंगला, पूर्व नगरपार्षद ओमप्रकाश सैनी, दयाराम सैनी आदि जागरूक लोगों का कहना है कि अस्पताल के मेन गेट के आगे गंदा पानी भरने से सडक़ पानी की झील सी बन गई है। जिससे अस्पताल में आने वाले रोगियों को दिक्कतें बन रही है। क्षेत्र के जागरूक लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि शहर में बने गंदे नालों की साफ-सफाई करवाई जाए ताकि अस्पताल में आने वाले रोगियों को दिक्कतें ना हो और इस बात के मुकम्मल इंतजाम कराए जाए कि अस्पताल रोड पर किन्ही भी हालातों में गंदा पानी भरकर खड़ा ना हो। जागरूक लोगों का कहना है कि अभी तो अच्छे से बरसात नही आई है। जब अस्पताल रोड पर बरसाती व गंदा पानी भरने से इतना बुरा हाल है और जब मूसलाधार बरसात आएगी तो तब सडक़ें झील बन जाएगी। उन्होने कहा कि अस्पताल के आगे सडक़ पर खड़ा बरसाती व गंदा पानी यदि जल्द ना निकाला गया तो यहां मच्छर, मक्खी पनपने के साथ मौसमी बीमारियां फैलने का अंदेशा भी बन जाएगा।

Comments


Upcoming News