सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना जोन की एसडीएम चिनार चहल का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में काम करने वाले ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को अब गांव के गली-मोहल्लों के साथ-साथ गांवों में बने पार्कों, सरका
ी स्कूलों, नाले-नालियों, शौचालयों, चौपालों की भी सफाई करनी होगी, जिससे उनकी जिम्मेदारी ज्यादा बढ़ गई है। उन्होने बताया कि तेरह मई को पंचायत एंव विकास विभाग के डायरेक्टर द्वारा जारी पत्र में हर गांव में सफाई कर्मचारियों को गांव के गली-मोहल्लों के साथ-साथ गांवों में बने पार्कों, सरकारी स्कूलों, नाले-नालियों, शौचालयों, चौपालों व सरकारी भवनों की सफाई किए जाने के निर्देश जारी किए गए है।
Comments