नई दिल्ली, । कोरोना कॉल भी प्यार करने वालों को एक होने से रोक नहीं पाया। इस महामारी के बीच भी कई सेलेब्से ने शादी कर एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाईं। कोविड पीरियड के बीच कई सेलेब्स ने शाद
की है। वहीं अब फेमस कोरियोग्राफर और एक्टर पुनीत पाठक भी जल्द ही अपनी मंगेतर निधि मूनी सिंह के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। पुनीत ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को अपनी शादी की तारीख का खुलासा किया है। आइए जानते हैं कब कर रहे हैं वो शादी... पुनीत पाठक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में 11 दिसंबर, 2020 लिखा है। हालांकि इस फोटो के कैप्शन के साथ उन्होंने शादी का जिक्र नहीं किया है। लेकिन हैशटैग के जरिए पुनीत ने अपने फैन्स को हिंट दिया है। पुनीत पाठक ने तस्वीर शेयर करने के साथ ही लिखा, 'एक डेट जो हमारे साथ हमेशा रहेगी। एक तारीख जो हमें हमेशा के लिए बदल देगी। 11/12/2020 को एक नया चैप्टर शुरू होने जा रहा है। तुम्हारी, मेरी और हमारी कहानियों का एक खूबसूरत चैप्टर।' वहीं पुनीत के अलावा निधी ने भी एक ऐसी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमें उन्होंने लिखा है, '11.12.2020 सात जन्मों की ये पहली डेट है, पुनीत।' आपको बता दें कि 'खतरों के खिलाड़ी-9' के विनर यानी डांसर पुनीत पाठक ने गर्लफ्रेंड निधि मूनी सिंह के साथ अगस्त में सगाई की थी। दोनों ने कोविड के दौरान अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सगाई की। उस दौरान की कई खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं थीं। सगाई की तस्वीरों को कपल ने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया था। पुनीत ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा था- 'हमेशा की शुरुआत करने के लिए।' इन तस्वीरों को फैंस ने काफी पसंद किया था। साथ ही जमकर उन्हें बधाई दी थी।
Comments