पाकिस्तान बॉर्डर क्रॉसिंग पर कब्जा कर रहे थे तालिबानी, अफगानिस्तान की सेना ने खदेड़ा

Khoji NCR
2021-07-14 08:43:20

काबुल, । पाकिस्तान और अफगानिस्तान सीमा पर पहुंचे तालिबानी लड़ाकों को आज अफगानिस्तान के सैन्य बलों ने खदेड़ दिया। दरअसल तालिबानियों ने दावा किया था कि दक्षिणी अफगानिस्तान से पाकिस्तान को जो

ड़ने वाले महत्वपूर्ण व्यापार मार्ग पर कब्जा कर लिया है। पश्चिमी अफगानिस्तान के प्रमुख जिलों पर तालिबान के लड़ाकों ने कब्जा कर लिया है। इन इलाकों में ईरान के साथ लगनेेवानी सीमा है। इस क्रम में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्लूयू बुश ने अफगानिस्तान से सैन्य वापसी को गलती करार दिया है। इसके कुछ घंटों पहले ही अफगान सैन्य बल ने ट्रांजिट प्वाइंट को तालिबानियों के हाथों सरेंडर किया था। तालिबानी प्रवक्ता जबिहुल्लाह मुजाहिद (Zabihullah Mujahid) ने बताया, 'मुजाहिद्दिन ने कंधार में सीमा पर स्थित महत्वपूर्ण शहर वेश (Wesh) पर कब्जा कर लिया है।' उसने बताया कि इसके बाद बोल्दाक (Boldak) और चमन (Chaman) व कंधार कस्टम को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क मुजाहिद्दीन के नियंत्रण में है। अफगान के सरकारी आंकड़ों के अनुसार करीब 900 ट्रक हर दिन पाकिस्तान को अफगानिस्तान, ईरान और सेंट्रल एशियाई देशों को जोड़ने वाले सीमा मार्ग से गुजरती है। बता दें कि अगले माह के अंत तक अफगानिस्तान से सभी अमेरिकी सेनाओं की वापसी हो जागी। पिछले सप्ताह तालिबान ने पांच देशों- ईरान, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, चीन और पाकिस्तान से लगने वाली सीमावर्ती इलाकों पर कब्जा कर लिया था।

Comments


Upcoming News