नई दिल्ली, । सीमा तपारिया का शो ‘इंडियन मैचमेकिंग’ पिछले साल 16 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुआ था। इस शो के बाद सीमा तपारिया लंबे समय तक सुर्खियों छाई रही थीं। सोशल मीडिया पर लोग सीमा तपारिय
को सीमा आंटी के नाम से जानने लगे। इस शो में सीमा आंटी मैच मेकिंग का काम करती थीं और जाति, क्लास के हिसाब से रिश्ते करवाती थीं। लंबे समय तक सुर्खियों में रहने के बाद सीमा आंटी के शो ने अब एक नई कामयाबी हासिल कर ली है। नेटफ्लिक्स के मोस्ट पॉपुलर शो ‘इंडियन मैचमेकिंग’ को एमी अवॉर्ड्स 2021 में नॉमिनेट किया गया है। शो को अनस्ट्रक्चर्ड रिएलिटी प्रोग्राम कैटेगरी (Unstructured Reality Program category) में नॉमिनेट किया गया है। आपको बता दें कि एक्टर सेफस जॉनस और उनकी बेटी जैस्मिन सेफस जॉन्स ने 13 जुलाई को वर्जुअली इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेशन्स की घोषणा की थी। वहीं इसका प्रीमियर 19 सितंबर 2021 को किया जाएगा। इंडियन मैचमेकिंग के साथ चार और शो हैं जिन्हें इस कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है उनके नाम हैं, ‘बिकमिंग(Becoming), बिलो डैक (Below Deck) रू पॉल्स ड्रैग रेस अनटक्ड (Ru Paul's Drag Race Untucked) सेलिंग सनसेट (Selling Sunset)। इसके अलावा नेटफ्लिक्स की सीरीज़ ‘द क्राउन’ इकलौती ऐसी सीरीज़ है जिसे एमी अवॉर्ड्स में अलग-अलग कैटेगरी में सबसे ज्यादा नॉमिनेट किया गया है। ‘द क्राउन’ को 24 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है। क्या है इंडियन मैचमेकिंग की कहानी.. इंडियन मैचमेकिंग नेटफ्लिक्स का एक ऐसा शो है जिस पर लोगों के अलग-अलग रिएक्शन सामने आए थे। कुछ लोगों ने शो की तारीफ की थी तो कुछ ने इसकी अलोचना करते हुए कहा था कि हम 21वीं सदी में जी रहे हैं अब ये सब नहीं होता। दरअसल, शो में मुंबई की मैरिज मैचमेकर सीमा तापरिया ने लीड रोल प्ले किया था जो सिंगल लड़के और लड़कियों के लिए परफेक्ट रिश्ते ढूंढती हैं। शो को कुछ सच्चाई और कुछ डॉक्यूमेंट्री की तरह रिलीज़ किया गया था।
Comments