पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाने के बाद बोले जेम्स विंस, नहीं पता मैं फिर इंग्लैंड के लिए खेलूंगा या नहीं

Khoji NCR
2021-07-14 08:31:05

बर्मिंघम, । इंग्लैंड की अनुभवहीन टीम ने पाकिस्तान का 3-0 क्लीन स्वीप कर दिया है। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान बाबर आजम की 158 रनों की पारी की मदद से 331 रन बनाए। इसके जवाब में जेम्स वि

स के शतक और लुईस ग्रेगरी के अर्धशतक की मदद से इंग्लिश टीम ने तीसरे वनडे में 332 रनों के पहाड़ से लक्ष्य को दो ओवर रहते सात विकेट खोकर हासिल कर लिया। विंस ने जहां 95 गेंदों पर 102 रनों की पारी खेली, वहीं ग्रेगरी ने 69 गेंदों पर 77 रन बनाए। मैच के बाद इंग्लैंड की जीत के हीरो रहे जेम्स विंस ने कहा, पिछले हफ्ते मैंने टीम में होने की बिल्कुल उम्मीद नहीं की थी। ऐसा नहीं था कि मैंने इंग्लैंड के लिए खेलने को लेकर हार मान ली थी। पर मेरे मेरी मानसिकता में थोड़ा बदलाव आया था। मुझे एहसास था कि मैं टीम में नहीं चुना जाऊंगा।' गौरतलब है कि पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज से पहले इंग्लैंड टीम के कई सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद पूरी टीम को आइसोलेट होना पड़ा और बेन स्टोक्स की अगुवाई में नई टीम का चयन हुआ। 30 वर्षीय विंस ने अपने 44 वें अंतरराष्ट्रीय मैच के बाद मंगलवार को इएसपीएनक्रिकइन्फो.कॉम से कहा, 'मुझे पता है कि मेरे करियर को लेकर लोगों की क्या राय है। मैं शुरुआत करता हूं, लेकिन आगे नहीं बढ़ता और बड़ा योगदान नहीं देता। उम्मीद है कि इस पारी से मुझे और आत्मविश्वास मिलेगा और अन्य लोग भी। उम्मीद है कि ड्रेसिंग रूम में संदेश जाएगा कि मैं ऐसा करने में सक्षम हूं।' विंस ने 2016 में घरेलू सरजमीं पर सात टेस्ट खेले थे, लेकिन 20 से भी नीचे की खराब औसत से उन्होंने रन बनाए। इसके अलावा, उन्होंने 2018 में आयरलैंड के खिलाफ 2020 की एकदिवसीय सीरीज और 2019 विश्व कप में खेले, लेकिन टीम में जगह पक्की नहीं कर पाएं। विंस ने आगे कहा, 'मुझे पिछले चार या पांच वर्षों में काफी अवसर नहीं मिले हैं। मैं आमतौर पर एलेक्स हेल्स या जेसन रॉय की जगह पर खेला हूं। वनडे टीम ने इतना अच्छा प्रदर्शन किया है। मैं हमेशा किनारे रहा हूं और कई जगहों पर खेला हूं। इस सीरीज में लगातार तीन मैच खेलना काफी अच्छा रहा। मुझे नहीं पता कि आगे अवसर कब मिलेगा या कोई मौका मिलेगा भी या नहीं।'

Comments


Upcoming News