जल जीवन मिशन के तहत जिले में पानी की कैमिकल जांच कर रही है मोबाइल वैन

Khoji NCR
2021-07-13 11:31:07

जल की शुद्धता के साथ जल संरक्षण पर भी दें ध्यान ग्रामीण: विक्रम सिंह यादव नारनौल एनसीआर हरियाणा (अमित यादव )÷ जिले में पानी की कैमिकल जांच के लिए गांव-गांव जा रही मोबाइल वेन ने आज अटेली खंड के

ांव कारिया, गुजरवास, कटकई, गढी रूथल, भौडी, महासर, मोहमदपुर आदि गांवों का दौरा कर पानी की कैमिकल जांच की गई। यह जानकारी देते हुए जिला सलाहकार मंगतुराम सरसवा ने बताया कि विभाग की ओर से गांव में वाटर टैस्टिंग की प्रथम जांच की जा रही है। इसके परिणामों को राज्य स्तरीय लैब में आगामी प्रोसेस के लिए भेजा जाता है। करनाल स्थित राज्य स्तर की लैब में रि सैंप्लिंग के बाद ही सौर्स के परिणाम के आधार पर ही आगामी रिपोर्ट तैयार की जाएगी। कटकई गांव के सरपंच विजय कुमार ने मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही वीडब्ल्यूएससी के सदस्यों को मौके पर ही पानी की जांच करने की विधि भी लैब अटैंडेंट सन्नी ने जानकारी प्रदान की। बीआरसी विक्रम सिंह यादव ने मौके पर मौजूद ग्राामीणों को जल जीवन मिशन के उद्देश्यों के बारे में जानकारी प्रदान की व हर घर नल से जल प्रदान करने की इस योजना का लाभ उठाने की अपील की। साथ ही पीने के पानी की बर्बादी को रोकने के लिए हर नल पर टूंटी व पानी का बचाने के हर छोटे-छोटे तरीकों को व्यवहार में लाने की सलाह भी दी। इस मौके पर जेई दुर्गेश, जेई राजबीर, सरपंच विजय सिंह, वाटर पंप ऑपरेटर माडूराम, योेगेन्द्र, पूर्ण सिंह, अजीत, सुनील आदि उपस्थित रहे।

Comments


Upcoming News