ऑनलाईन नौकरी का झांसा देकर 1.87 लाख रुपये की ठगी करने के दो महिलाओं सहित पांच आरोपी गिरफ्तार ।

Khoji NCR
2021-07-13 10:51:32

ऑनलाईन नौकरी का झांसा देकर 1.87 लाख रुपये की ठगी करने के दो महिलाओं सहित पांच आरोपी गिरफ्तार । जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने ऑनलाईन नौकरी का झांसा देकर 1.87 लाख रुपये की ठगी करने के महिला सहित पा

च आरोपियों को किया गिरफ्तार । दिनांक 05 जुलाई 2021 को साईबर क्राईम इन्वैस्टीगेशन यूनिट ने ऑनलाईन नौकरी का झांसा देकर 1.87 लाख रुपये की ठगी करने के आरोपी शुभम खिडबाडे पुत्र रविन्द्र विट्ठल वासी ठाकुर द्वार पालनपुर थाना जकटनाका जिला सुरत गुजरात को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से एक लैपटॉप, एक पैन ड्राईव व 10 हजार रुपये नकद बरामद किये थे। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से 07 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की। पुलिस की पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि उसने इस वारदात को अंजाम अपने अन्य साथियों के साथ एक योजनाबद्द तरीके से किया था। दिनांक 13 जुलाई 2021 को साईबर क्राईम इन्वैस्टीगेशन यूनिट ने राकेश माणिया पुत्र बल्लभ भाई माणिया, मयंक पुजारी पुत्र गोपाल पुजारी, मानव वांडरा पुत्र बिखा भाई व दो महिलाएं वासीयान सुरत गुजरात को गिरफ्तार कर एक कम्पयूटर, 12 मोबाईल फोन, 30 सिम कार्ड, रबड की 02 मोहरें व 139700/- रुपये नकदी बरामद करने में सफलता हासिल की। यह जानकारी उप पुलिस अधीक्षक (मु.) श्री सुभाष चन्द्र ने दी। जानकारी देते हुए श्री सुभाष चन्द्र ने बताया कि दिनांक 21 जनवरी 2021 को नवनीत वैद पुत्र नरेंद्र कुमार वासी लोटस ग्रीन सिटी, सैक्टर 9 कुरूक्षेत्र ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसकी लडकी के पास दिनांक 10 नवंबर 2020 को एक महिला का फोन आया था जिसने उसकी लडकी को ऑनलाइन काम करने का ऑफर दिया। ऑफर के अनुसार उसे जॉब वर्क के लिए 420 फार्म भरने थे, उसमें से 378 फार्म ठीक भरने पर लगभग 12 हजार रुपये देने का वादा किया था। उसने यह भी बताया कि उसको जॉब वर्क के लिए किसी प्रकार की रजिस्ट्रेशन फीस नहीं देनी होगी। इसके लिए कंपनी की ओर से उसकी लडकी को मेल पर भेज कर एक कांट्रेक्ट फार्म भरवाया गया । दिनांक 10 नवंबर को कंपनी Qualisoft Services से रजिस्ट्रेशन के लिए एक मेल आ गया था और कांट्रेक्ट के अनुसार पहला जॉब वर्क दिनांक 11 नवंबर 2020 को आरंभ किया जाना था और इसे दिनांक 14 नवंबर तक पूरा करके देना था। उसकी लडकी ने दिनांक 11 नवंबर को काम आरंभ कर दिनांक 14 नवंबर तक सभी फार्म कंप्लीट करके कंपनी को भेज दिये । दिनांक 15 नवंबर को उसकी लडकी को बताया गया कि उसके भेजे गए काम में से 320 फार्म का काम ठीक है, इसलिए वह अपने जॉब वर्क को पूरा करने में असफल रही है। उसके बाद उसकी लडकी के पास एक मेल आई जिसमें उस पर कन्ट्रेक्ट तोड़ने का आरोप लगाते हुए 97 हजार 8 सौ निन्यानवे रूपये की मांग की गई। राशि न देने की सूरत में उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए औरंगाबाद बुलाने की धमकी दी गई थी। दिनांक 30 नवंबर को उसकी लडकी के पास मेल आई। उसके बाद राजीव कुमार व हर्ष झा नाम के व्यक्तियों ने अलग-अलग नम्बरों से फोन करके उसकी लडकी को झूठे कोर्ट केस में फंसाने के बहाने व केस को कैंसल करवाने और अदालत के केस के पेपर रिलीज करवाने के नाम पर अपने जाल में फंसा कर 1,87,676 की राशि ठग ली। वह उसके बाद भी पैसों की डिमांड कर रहे थे। उसकी लडकी घबराई हुई थी। उसकी लडकी ने उसको सारी बात बताई। उसने जिस समय उनसे बात कि तो उन्होंने उसको पैसे न देने की सुरत में अंजाम भुगतने और जान से मारने की धमकी दी। जिसकी शिकायत पर थाना शहर थानेसर में मामला दर्ज करके जांच ईन्चार्ज पुलिस चौंकी सैक्टर-7 कुरुक्षेत्र को भेजी गई। मामले की जांच बाद में साईबर क्राईम इन्वैस्टीगेशन यूनिट को सौंपी गई। दिनांक 05 जुलाई 2021 को ने साईबर क्राईम इन्वैस्टीगेशन यूनिट के प्रभारी निरीक्षक विक्रम मान के मार्ग निर्देश में सहायक उप निरीक्षक राजेश कुमार, रविन्द्र कुमार, उप निरीक्षक सुभाष चन्द, हवलदार विजय कुमार व विरेन्द्र की टीम ने मामले की गहनता से जांच करते हुए आरोपी शुभम खिडबाडे पुत्र रविन्द्र विट्ठल वासी ठाकुर द्वार पालनपुर थाना जकटनाका जिला सुरत को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से एक लैपटॉप, एक पैन ड्राईव व 10 हजार रुपये नकदी बरामद किये थे। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से 07 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की। पुलिस की पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि उसने इस वारदात को अंजाम अपने अन्य साथियों के साथ एक योजनाबद्द तरीके से किया था। दिनांक 13 जुलाई 2021 को साईबर क्राईम इन्वैस्टीगेशन यूनिट प्रभारी निरीक्षक विक्रम मान के मार्ग निर्देश में सहायक उप निरीक्षक राजेश कुमार, उप निरीक्षक सुभाष चन्द, हवलदार विजय कुमार, नीरज कुमार, विरेन्द्र, प्रभुदयाल व महिला सिपाही प्रिया देवी की टीम ने मामले की गहनता से जांच करते हुए आरोपी राकेश माणिया पुत्र बल्लभ भाई माणिया, मयंक पुजारी पुत्र गोपाल पुजारी, मानव वांडरा पुत्र बिखा भाई व दो महिलाएं वासीयान सुरत गुजरात को गिरफ्तार कर एक कम्पयूटर, 12 मोबाईल फोन, 30 सिम कार्ड, रबड की 02 मोहरें व 139700/- रुपये नकदी बरामद की । मामले में अब तक कुल 02 महिलाओं सहित कुल 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपियों के कब्जे से एक लैपटोप, एक कम्पयूटर, एक पैन ड्राईव, 12 मोबाईल फोन, 30 सिम कार्ड, रबड की 02 मोहरें व 149700/- रुपये बरामद किये जा चुके है। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया गया ।

Comments


Upcoming News