रामलाल भट्ट की पुण्यतिथि पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के साथ टीकाकरण भी हुआ ।

Khoji NCR
2021-07-13 10:46:35

रक्तदान से बढ़कर कोई अन्य पुण्य का कार्य नहीं हो सकता । कुरुक्षेत्र,13जुलाई (सुदेश गोयल): ताज पैलेस में स्वर्गीय रामलाल भट्ट की 5वीं पुण्यतिथि पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर और कोरोना बचाव के लिए टी

काकरण शिविर का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम अंजना रानी, गुलशन भट्ट और जलवायु बचाव अभियान हरियाणा प्रभारी अशोक भट्ट की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ. शिविर में हरियाणा राज्य के पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा मुख्य रूप से पधारे हुए थे. शिविर के सञ्चालन में प्रशांत शर्मा, रितिक वर्मा आदि का विशेष योगदान रहा. भट्ट परिवार के साथ संयुक्त रूप से राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता डायमंड रक्तदाता एवं पर्यावरण प्रहरी डॉ. अशोक कुमार वर्मा के नेतृत्व में यह 357वां रक्तदान शिविर था. कल्पना चावला राजकीय महाविद्यालय के दल ने डॉ. जीतू राज सिंह की अध्यक्षता में रक्त संग्रह किया. मुख्य रूप से पधारे पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा ने कहा कि समाज कल्याण और समाज हित में किये गए कार्य बहुत ही सराहनीय हैं. जलवायु बचाव अभियान हरियाणा प्रभारी अशोक भट्ट, गुलशन भट्ट ने सभी रक्तदाताओं और अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि उन द्वारा उनके पिता राम लाल भट्ट की पुण्यतिथि पर समाज को समर्पित छोटा सा प्रयास है ताकि जन कल्याण हो सके. शिविर के सह संयोजक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई अन्य पुण्य का कार्य नहीं है. शिविर में इन 40 युवाओं ने रक्तदान कर पुण्यात्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की. धर्मेंद्र, जय किशन, जितेंद्र, रवि, अतुल शर्मा, नीरज कुमार, रविंद्र कुमार, गुलशन भट्ट, सचिन शर्मा, सनी कुमार, अमित, सुनील दत्त, रजत शर्मा, सनी, ईशान शर्मा, रितिक वर्मा, राज कुमार गाँधी, नरेश कुमार, राकेश काकायण, राज कुमार, प्रिंस सैनी, अंकित सैनी, दीपक नायक, विनीत, सनी, मतलूब, दुष्यंत, विकास, दलीप चोपड़ा, ऋषभ, परवीन, मयंक, सचिन, जैलेश, राजवीर, रोहिताश, निशांत आदि. इस अवसर पर जैलेश शर्मा (पूर्व चेयरमैन इंप्रूवमेंट ट्रस्ट) विवेक भारद्वाज, मन्नू जैन और पवन चौधरी आदि गणमान्य उपस्थित रहे.

Comments


Upcoming News