जिला न्यायालय पंचकूला एवं उपमंडल कालका में राष्ट्रीय लोक अदालत में 198 मामलों का किया गया निपटारा।

Khoji NCR
2021-07-13 08:39:42

खोजी/सुभाष कोहली कालका। जिला न्यायालय पंचकूला एवं उपमंडल कालका में आयोजित हुई राष्ट्रीय लोक अदालत में 198 मामलों का निपटारा किया गया। हितेश गर्ग, एलडी अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, पंच

ूला ने बताया कि लोक अदालत में कुल 369 मामलों को लिया गया और 198 मामलों का निपटारा किया गया, जिसमें आपराधिक मामले, 138 निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट, एमएसीटी मामले, वैवाहिक विवाद, सिविल केस, ट्रैफिक चालान, बैंक वसूली मामले, दूरसंचार और सारांश मामले शामिल हैं। अदालत के दौरान कुल 7009650 राशि का सैटलमेंट किया गया। उन्होंने कहा कि 06 पीठों का गठन किया गया था, जिसकी अध्यक्षता रितु गर्ग, एलडी प्रिंसिपल जज, फैमिली कोर्ट, पंचकूला, हुकुम सिंह, एलडी अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, पंचकुला, विनोद कुमार, एलडी सिविल न्यायाधीश (एसडी) -सह-विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट, सीबीआई, पंचकुला, नितिन राज, एलडी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, पंचकुला, पल्लवी ओझा, एलडी, ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी पंचकूला एवं रेखा चौधरी, एलडी, ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, कालका द्वारा की गई। इस अवसर पर दीपक गुप्ता, जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला भी उपस्थित थे।

Comments


Upcoming News