पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बोले, ये भारतीय गेंदबाज जब रिटायर होगा तो महान तेज गेंदबाज बन चुका होगा

Khoji NCR
2020-11-16 06:09:02

नई दिल्ली,। भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के मुश्किल दौरे पर पहुंच चुकी है। टीम इंडिया के गेंदबाजी आक्रमण की लगातार चर्चा होती है। पिछले कुछ सालों में विदेशी धरती पर भारतीय तेज गेंदबाजों न

शानदार गेंदबाजी की है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने टीम इंडिया के गेंदबाजी आक्रमण की तारीफ की है। उन्होंने कहा जसप्रीत बुमराह बेहद प्रतिभाशाली हैं और जब करियर का अंत करेंगे तो तीनों ही फॉर्मेट के महानतम गेंदबाजों में शामिल होंगे। गिलेस्पी ने भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण की तारीफ करते हुए हर एक को बेहद असरदार बताया। उन्होंने कहा, ये सभी तेज गेंदबाजी में अपने तरीके से टीम में अंतर लेकर आते हैं। मुझे लगता है अब भरातीय टीम का तेज गेंदबाजी आक्रमण बहुत ही ज्यादा अच्छा है, उससे जो हमारे वक्त में कुछ साल पहले हुआ करता था। इसका मतलब यह नहीं है कि जो भी भारतीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर आए हैं मैं उनका अनादर कर रहा हूं।बुमराह के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "इस वक्त की जो गेंदबाजी आक्रमण ये कभी कमाल हैं। जसप्रीत बुमराह जब अपना करियर खत्म करेंगे तो सुपर स्टार बन चुके होंगे। वो तीनों ही फॉर्मेट में भारत के महानतम गेंदबाज के तौर पर करियर का अंत करेंगे। इस बात को लेकर मुझे किसी भी तरह की शंका नहीं है।" "मोहम्मद शमी बहुत ही शानदार हैं। इशांत शर्मा ने बताया है कि स्थिति के मुताबिक एक खिलाड़ी को किस तरह से ढलना चाहिए। उन्होंने करियर में काफी उतार चढ़ाव देखा है लेकिन फिर दिखाया है कि वह किसने बेहतरीन गेंदबाज हैं। वो हमेशा ही अपने आप को और बेहतर करने में लगे रहते हैं।"

Comments


Upcoming News