चेन्नई में सरकारी नौकरी के लिए नर्सों का विरोध-प्रदर्शन, पुलिस हिरासत में लिए गए कुछ लोग

Khoji NCR
2021-07-13 08:36:51

चेन्नई, । तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में इन दिनों नर्स सरकारी नौकरी के लिए धरना-प्रदर्शन कर रही हैं। राज्य भर से सैकड़ों सहायक नर्सों ने मंगलवार को चेन्नई के तेनमपेट में चिकित्सा और ग्रामीण

्वास्थ्य सेवा निदेशालय (DMRHS) में सरकारी नौकरी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कुछ नर्सों को परिसर में प्रवेश करने से पहले पुलिस ने हिरासत में लिया और उन्हें पास के एक मैरिज हॉल में रखा गया। इसके बाद साथी प्रदर्शनकारियों की हिरासत की बात सुनकर सैकड़ों अन्य नर्स सरकारी नौकरी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए हैं। इस दौरान एक नर्स ने कहा, 'नर्सिंग असिस्टेंट का कोर्स पूरा करने वालों को 2008 तक सरकारी नौकरी देने का आश्वासन दिया गया था और हमें 2021 तक नहीं दिया गया है'। वहीं एक अन्य प्रदर्शनकारी नर्स ने कहा कि वह सरकारी अस्पतालों में नर्स के रूप में शामिल करने की मांग को पूरा करने की मांग कर रही हैं, जिसका 2008 में वादा किया था। उन्होंने कहा कि हम विरोध करके अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करने आए थे। इस दौरान हमारे कुछ कॉलेजों को हमारे विरोध से पहले चेन्नई पुलिस ने हिरासत में लिया था। उन्होंने कहा कि हम उन्हें तुरंत रिहा करने और हमें सरकारी अस्पतालों में नर्स के रूप में शामिल करने की मांग कर रहे हैं।

Comments


Upcoming News