सोहना के गांव अलीपुर के मनोज डागर हत्याकांड में संलिप्त अशोक राठी गैंग का एक लाख का इनामी बदमाश हथियारों समेत गिरफ्तार

Khoji NCR
2020-12-08 10:01:00

सोहना,(उमेश गुप्ता): पुलिस ने गैंगस्टर अशोक राठी गैंग के एक लाख के इनामी बदमाश को हथियारों समेत पकडऩे में कामयाबी पाई है। पकड़े गए आरोपी की पहचान अंकित मूल निवासी गांव कुलथाना, थाना सांपला, जिल

रोहतक के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक 32 बोर वाला अवैध पिस्तौल, 2 मैगजीन, 5 जिंदा कारतूस बरामद किए है। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास और अन्य मामलों में मिलेनियम सिटी गुरूग्राम, रोहतक व झज्जर जिलों में कई मामले दर्ज है। उससे जो अवैध हथियार बरामद किया गया है, यह उसने अपने एक साथी से 40 हजार रुपए में खरीद किया था। पुलिस अब यह जानने का प्रयास कर रही है कि आरोपी का वह साथी कौन है, जिसने उसे अवैध हथियार मुहैया कराया ताकि उसकी पहचान होने पर उसे भी जल्द पकड़ा जा सके। आरोपी कई आपराधिक मामलों में संलिप्त रहा है और अदालत से जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद उसने अपने साथियों के साथ मिलकर चालू वर्ष में बीते पंद्रह जुलाई को सोहना ब्लॉक में राष्ट्रपति द्वारा गोद लिए गए आदर्श गांव अलीपुर की महिला सरपंच ममता डागर के पति 36 वर्षीय मनोज डागर की सोहना सिटी पुलिस थाने के नजदीक गोलियां मारी थी और भागने में कामयाब रहा था। तभी से पुलिस को आरोपी की तलाश थी। डीजीपी ने आरोपी की गिरफ्तारी पर एक लाख का इनाम घोषित किया था। पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन का कहना है कि आरोपी को जुलाना थाना पुलिस प्रभारी सुरेन्द्र बागडी की टीम ने पकडऩे में कामयाबी पाई है। जिसे भौंड़सी पुलिस गांव अलीपुर के रहने वाले मनोज डागर हत्याकांड मामले में पूछताछ के लिए जल्द ही प्रोडक्शन वारंट पर लाएगी। उन्होने बताया कि रोहतक पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पकड़ में आए आरोपी ने तीन जून, 2018 को गांव रौंद में जसबीर को गोली मारी थी। उस मामले में सांपला पुलिस थाने में उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है। चार जुलाई, 2018 को आरोपी ने थाना फरूखनगर के गांव हाजीपुर के रहने वाले नरेन्द्र को जान से मारने की नीयत से गोली मारी। उस मामले में फरूखनगर पुलिस थाने में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है। चौबीस अगस्त को आरोपी अंकित को बहादुरगढ़ शहर पुलिस थाना पुलिस ने अवैध पिस्तौल समेत गिरफ्तार किया था। जिस मामले में उसे जमान मिल गई थी। जमानत पर बाहर आने के बाद पंद्रह जुलाई को अंकित ने अपने साथियों के साथ मिलकर सोहना ब्लॉक के गांव अलीपुर महिला सरपंच ममता डागर के पति 36 वर्षीय मनोज डागर की सोहना सिटी पुलिस थाने के नजदीक गोलियां मारी थी और भागने में कामयाब रहा था। कुछ दिन बाद मनोज डागर की अस्पताल में मौत हो गई। तब पुलिस ने मनोज डागर की मौत के बाद इस मामले को हत्या के प्रयास से हत्या में परिवर्तित करते हुए धारा-302 को भी साथ जोड़ दिया था और उस वक्त पुलिस ने मनोज डागर के भाई की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस ने गैंगस्टर

Comments


Upcoming News