मोबाइल सिम अपग्रेड करने के नाम पर 9 बार में 54 हजार रुपए निकाले-लगाई चपत

Khoji NCR
2020-12-08 10:00:13

सोहना,(उमेश गुप्ता): यदि आप मोबाइल का उपयोग कर रहे है तो उसमें अत्यंत सावधानी बरतनी जरूरी है क्योकि जालसाजों और ठगों की नजर आपके ऊपर लगी है। इसलिए जरूरी है कि मोबाइल को प्रयोग करते समेत पूरी सा

धानी बरती जाए। लोगों की माने तो साइबर अपराध को अंजाम देने वाले ठग ठगी के नए-नए तरीके इजाद कर लोगों को ठगने से बाज नही आ रहे है। इस बार ठगी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसमें ठगों ने पीडि़त युवक के मोबाइल पर फोन कर मोबाइल सिम अपग्रेड करने के नाम पर 9 बार में 54 हजार की राशि पीडि़त के खाते से निकाल कर उसे आर्थिक चपत लगा दी। मामले का खुलासा उस वक्त हुआ, जब पीडि़त सत्यनारायण शर्मा ने पुलिस की साइबर अपराध रोकथाम शाखा में आकर आपबीती बताई और अज्ञात ठग के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन के अनुसार शिकायतकर्ता सत्यनारायण शर्मा ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया है कि उसके मोबाइल पर छब्बीस जून को एक फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को एक नेटवर्क कंपनी का कर्मचारी बताया और कहा कि आपकी सिम 3जी है। इसे अपग्रेड कर 4जी में तब्दील करने पर ही यह उपयोग में आ पाएगी। उसने उससे जानना चाहा कि वह अपनी मोबाइल सिम को अपगे्रड कर 4जी में बदलवाना चाहते है या फिर इसे बदलवाना चाहते है। जिस पर शिकायतकर्ता ने सिम को 4जी में बदलवाने को कहा तो आरोपी ने उसके मोबाइल नंबर से 121 पर कुछ मैसेज करवाए और कहा कि 3 घंटे बाद यह नंबर बंद हो जाएगा और एक दिन बाद दोबारा से चालू होगा। उसी दिन शाम साढ़े 6 बजे उसका नंबर बंद हो गया। पीडि़त का कहना है कि इसके बाद उसका फोन 24 घंटे के लिए बंद रहा और सत्ताईस जून की दोपहर बाद करीब पौने 4 बजे मोबाइल नंबर चालू ना होने पर शिकायतकर्ता ने आरोपित को जब कॉल किया तो कई बार की कोशिश के बाद भी नंबर शुरू नही हुआ लेकिन उसी शाम आरोपित ने उसके बैंक खाते से 54 हजार, 663 रुपए की धनराशि निकाल ली। मोबाइल चालू होने पर जैसे ही उसके मोबाइल पर पैसे निकालने वाले मैसेज आए, वह बैंक में गया तो पता चला कि 9 ट्रांजेक्शन में यह रुपए उसके खाते से निकाले गए है। तब पीडि़त ने पुलिस की साइबर अपराध रोकथाम शाखा में आकर आपबीती बताई और अज्ञात ठग के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच की तो शिकायत को सही पाया। पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन का कहना है कि पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जिस मोबाइल नंबर से ठग ने पीडि़त से बात की, उसे सर्विलांस पर लगवाया गया है। ठग की पहचान कर उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Comments


Upcoming News