करीना कपूर ख़ान ने शेयर कीं प्रेग्नेंसी की अनदेखी तस्वीरें, दूसरी डिलीवरी से पहले ऐसी दिखने लगी थीं बेबो

Khoji NCR
2021-07-12 10:14:44

नई दिल्ली, । करीना कपूर ख़ान बॉलवुड की उन एक्ट्रेसेज़ में शामिल हैं, जिन्होंने अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को ख़ूब एंजॉय किया और इससे जुड़ी ज़रूरी बातों को शेयर भी किया। करीना ने अपनी दूसरी प्रे

्नेंसी के दौरान हुए अनुभव को एक किताब की सूरत में सबके बीच पेश किया है। इस किताब को उन्होंने Kareena Kapoor Khan's Pregnancy Bible नाम दिया है। इस किताब को प्रमोट करने के लिए करीना अपनी प्रेग्नेंसी की यादें सोशल मीडिया में शेयर कर रही हैं। रविवार को उन्होंने अपनी दो तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें बेबो बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं। इन तस्वीरों के साथ लिखे कैप्शन से पता चलता है कि दूसरे बच्चे के जन्म से हफ़्ताभर पहले यह तस्वीरें खींची गयी थीं। तस्वीरें बता रही हैं कि बेबो अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान कितनी सहज और संतुलित थीं। ये तस्वीरें रोहनी श्रेष्ठ ने खींची हैं। करीना ने इसी साल मार्च में दूसरे बच्चे को जन्म दिया था। इससे पहले करीना ने किताब के कवर का मोशन पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था कि मुझे यक़ीन नहीं हो रहा कि मैं वाकई में यह किताब लिखने के लिए राजी हुई थी। ख़ैर यह आ गयी है। करीना ने आगे लिखा कि मां बनते समय हम सबके अनुभव अलग होते हैं, मगर कुछ बातें एक जैसी रहती हैं। मैंने जो सीखा और जो अनुभव रहा, वो शेयर कर रही हूं। मां बनने के दौरान आपको शायद मदद मिले। दोनों बच्चों को जन्म देना मेरे जीवन का सबसे अहम अनुभव रहा है और इन ख़ास यादों और लम्हों को आप सबके साथ शेयर कर रही हूं। करीना कपूर ख़ान की फ़िल्मों की बात करें तो 2020 में अंग्रेज़ी मीडियम उनकी आख़िरी फ़िल्म है, जो सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी। करीना अब आमिर ख़ान के साथ लाल सिंह चड्ढा में नज़र आएंगी। इस फ़िल्म की शूटिंग फ़िलहाल लद्दाख में चल रही है। हालांकि, करीना अपना हिस्सा प्रेग्नेंसी की शुरुआती स्टेज में ही शूट कर चुकी थीं।

Comments


Upcoming News