खूबसूरत बाल पाना चाहते हैं तो डाइट में इन 4 चीज़ों को करें शामिल

Khoji NCR
2021-07-12 10:06:23

नई दिल्ली, । खूबसूरत काले-घने बालों की चाहत हर इनसान को रहती है। खूबसूरत बाल सिर्फ बालों की केयर करने से नहीं मिलते, बल्कि आपकी डाइट का भी बालों को खूबसूरत बनाने में अहम किरदार है। बालों की खूबस

ूरती के लिए महिलाएं तरह-तरह के शैंपू, कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स, दवाएं, मलहम और तेल का इस्तेमाल करते हैं, जो बालों की गुणवत्ता में सुधार करने का दावा करते हैं। इन प्रोडक्ट्स का कई बार बालों पर साइड इफेक्ट भी हो जाता है। आइए हम आपको घर पर नैचुरल ट्रीटमेंट के बारे में बताते हैं जो आपके बालों को प्राकृतिक रूप से बढ़ने और उन्हें मजबूत रखने में मदद कर सकते हैं- एलोवेरा जूस का करें सेवन: बालों को तेजी से बढ़ाना चाहते हैं तो एलोवेरा जूस का सेवन करें। एलोवेरा में प्रोटियोलिटिक एंजाइम होते हैं, जो मृत त्वचा कोशिकाओं और बालों के रोम की मरम्मत कर सकते हैं। एलोवेरा सेहत के लिए भी बेहद उपयोगी है, आप दिन की शुरुआत एक गिलास एलोवेरा जूस पीकर कर सकते हैं। बादाम और केला की स्मूदी: बादाम में प्रोटीन, विटामिन और जिंक जैसे खनिज मौजूद रहते हैं जो बालों की सेहत के लिए बेहद उपयोगी है। बादाम में पाया जाने वाला विटामिन ई केराटिन के उत्पादन को बढ़ाकर क्षतिग्रस्त बालों को ठीक करने में बहुत मददगार माना जाता है। केला में कैल्शियम और फोलिक एसिड होता है जो बालों को पोषण देता है। बादाम और केले की स्मूदी बासों के लिए बेहद उपयोगी है। डाइट में करें प्रोटीन का सेवन: हमारे बाल 95% केराटिन और 18 फीसदी अमीनो एसिड से बने होते हैं। डाइट में प्रोटीन को शामिल करने से बालों के स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद मिलती है। अंडे, चिकन, मुर्गी, दूध, पनीर, नट्स, दही प्रोटीन के बेहतरीन स्रोत हैं जिनका भरपूर सेवन करना चाहिए। मेथी के बीज: मेथी दाना में फोलिक एसिड, विटामिन ए, विटामिन के और विटामिन सी मौजूद होता है, साथ ही पोटेशियम, कैल्शियम और आयरन जैसे आवश्यक खनिज भी होते हैं। ये सभी पोषक तत्व बालों से संबंधित समस्याओं का इलाज करने और बालों के विकास को बढ़ावा देने के लिए उपयोगी हैं। एक चम्मच मेथी के दानों को रात भर पानी में भिगोकर रखें और अगली सुबह इसे खाएं।

Comments


Upcoming News