सोहना,(उमेश गुप्ता): यहां पर अरावली पर्वत की श्रंखलाओं वाली तलहटी में बनी भौंड़सी मार्डन जेल की आवासीय कॉलोनी में आज दस फुट लंबा अजगर मिलने से सनसनी फैल गई। जब घरों के बाहर कॉलोनी में खेल रहे बच
्चों ने इस भारी-भरकम अजगर को देखा तो उन्होने शोर मचाया। दहशतजदा लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और तुरंत ही आवासीय कॉलोनी में भारी-भरकम अजगर मिलने की जानकारी जेल प्रशासन के अधिकारियों के साथ-साथ वन्य प्राणी जीव विभाग को दी गई। बच्चों ने बताया कि आज जब वह कॉलोनी में खेलने लगे तो अचानक उन्हे सरसराहट वाली आवाज सी सुनाई पड़ी। जब वह उस तरफ गए तो उन्हे करीब पौने फुट मोटा और करीब दस फुट लंबा अजगर नजर आया। जिससे उनकी घिग्घी बंध गई और उन्होने तुरंत शोर मचाकर कॉलोनी के लोगों को अवगत कराया। लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और जैसे ही अजगर को ढूंढना शुरू किया, अजगर अचानक गायब हो गया। काफी प्रयासों के बाद भी जब अजगर नजर नही आया तो तुरंत अजगर होने को लेकर भौंड़सी जेल के अधिकारियों वन्य जीव प्राणी विभाग तथा पुलिस को बताया। साथ ही भौंड़सी जेल आवासीय कॉलोनी में रहने वाले लोग अपने स्तर पर अजगर को ढूंढने में जुट गए लेकिन काफी ढूंढने के बाद भी अजगर उन्हे उस स्थान पर नही मिला। जब उन्होने खोजबीन शुरू की तो पाया कि अजगर भौंड़सी जेल की आवासीय कॉलोनी में एक ब्लॉक से दूसरे ब्लॉक की तरफ जाते सडक़ पार करते नजर आया। इसी बीच अजगर को खोज रहे लोगों में से जेल के सहायक अधीक्षक शिवकुमार हुडडा, हैड वार्डन सुरेश सरोहा, राधेश्याम, शंकरलाल व वहां मौजूद कई अन्य लोगों ने हौसला दिखाया और झूठ का एक बडा बोरा लेकर अजगर को उसके भीतर बंद कर दिया। कुछ देर बाद ही वन्य जीव प्राणी विभाग की टीम वहां आ गई और अजगर को काबू कर अरावली की घनी पहाडिय़ों में छोड़ दिया। लोगों का कहना है कि कुछ समय पहले भी इस कॉलोनी में एक भारी-भरकम अजगर को पकड़ा गया था लेकिन उस अजगर की लंबाई व मोटाई आज पकड़ में आए अजगर से कम थी लेकिन अब यह माना जा रहा है कि भारी-भरकम अजगर साथ लगी अरावली की पहाडिय़ों से भटक कर रिहायशी क्षेत्र में आ गया। जिस वक्त जेल प्रशासन ने अजगर को पकडऩे के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया तो वहां आसपास कई गांवों के ग्रामीण भी अजगर को नजदीक से देखने के लिए भारी तादाद में एकत्रित हो गए। वन्य जीव प्राणी विभाग से आई टीम का कहना है कि गांव भौंड़सी, रिठौज, बहल्पा, सहजावास, खेड़ला, अभयपुर, दमदमा आदि अरावली वाली पहाडिय़ों की तलहटी में बसा हुआ है। अजगर पहाड़ी वाले जंगल से रास्ता भटक कर भौंड़सी जेल की आवासीय कॉलोनी में आ गया होगा।
Comments