कलियाणा गांव के बाईपास का निर्माण शुरू, गाँव वासियों को मिलेंगी बड़ी राहत

Khoji NCR
2021-07-11 11:48:12

चरखी दादरी, 11 जुलाई: बाढड़ा विधायक नैना सिंह चौटाला के प्रयासों से कलियाणा गांव वासियों की वर्षों पुरानी मांग पूरी होने जा रही है। खनन क्षेत्र नजदीक होने के कारण कलियाणा गांव के अंदर से बड़ी स

ंख्या में भारी वाहन गुजरते थे। जिस कारण आएं दिन हादसे होने की आक्षंका बनी रहती थी और ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुए गांव कलियाणा वासी लंबे समय से गांव के बाहर से एक बाईपास के निर्माण की मांग करते आ रहे थे। गत दिनों हल्के में जनसंपर्क अभियान के दौरान भी ग्रामीणों ने विधायक नैना चौटाला के सामने अपनी प्रमुख समस्या को रखा और समाधान की मांग की। ग्रामीणों की जायज मांग को देखते हुए विधायक नैना नैना सिंह चौटाला ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को शीघ्र समस्या का समाधान करने के आदेश दिए थे। विधायक नैना चौटाला के प्रयासों से अब कलियाणा गांव वासियों को बड़ी राहत मिलने जा रही है। प्रदेश सरकार का लोक निर्माण विभाग द्वारा गांव कलियाणा के बाईपास के निर्माण कार्य शुरू करवा दिया गया है। जिस पर लगभग 2 करोड़ 94 लाख रुपए की राशि खर्च की जा रही है। 1600 मीटर लंबे इस बाईपास के निर्माण हो जाने से जहां एक तरफ ग्रामीणों को बड़े वाहनों से छुटकारा मिल पाएगा वहीं दूसरी तरफ इस क्षेत्र में रोजगार के सबसे बड़े साधन खनन क्षेत्र को भी बड़ा लाभ मिलेगा। कलियाणा गांव के समीप खनन का क्षेत्र है। जहां से हर रोज हजारों ट्रक निर्माण सामग्री लेकर दूसरे स्थानों पर जाते हैं। इस बाईपास के निर्माण हो जाने से इन ट्रकों को भी आने जाने में बड़ी सहूलियत मिलेगी। जजपा जिलाध्यक्ष नरेश द्वारका व जिला प्रवक्ता ऋषिपाल उमरवास ने बताया को बाढड़ा हल्के के विकास को लेकर विधायक नैना सिंह चौटाला लगातार प्रयासरत है। उनके मार्गदर्शन में बाढड़ा हल्का विकास के नए आयाम स्थापित करेगा। जजपा जिलाध्यक्ष नरेश द्वारका, हलकाध्यक्ष राजेश सांगवान, जिला प्रवक्ता ऋषिपाल उमरवास, गांव कलियाणा निवासी रवि राणा, सरपंच प्रतिनिधि घीसा राम, भुपेंद्र सांगवान, दिनेश वाल्मिकी, कुलदीप, श्याम प्रजापत, महावीर सैन, प्रदीप इत्यादी ने गांव की बड़ी मांग पुरी करने पर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व विधायक नैना चौटाला का आभार व्यक्त किया है। बाक्स: हल्के की सभी समस्याओं का योजनाबद्ध तरीके से होगा शीघ्र समाधान: नैना चौटाला चरखी दादरी: बाढड़ा विधायक नैना सिंह चौटाला ने कहा कि इस क्षेत्र से हमारा गहरा लगाव है। यहां के लोंगो ने हर परिस्थित में हमारा साथ दिया है। इसलिए हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि इस क्षेत्र का सम्पूर्ण विकास हो। इस सोच को लेकर हल्के के लोगो की सभी सार्वजनिक समस्याओं का योजनाबद्ध तरीके से समाधान करवाया जा रहा है। कई बड़ी योजनाओं को अमलीजामा पहनाने के तेजी से काम चल रहा है। जो जल्द ही धरातल पर भी कार्य शुरू हो जाएगा। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि निकट भविष्य में ही बाढड़ा प्रदेश का सबसे विकसीत क्षेत्रों मे शामिल होगा।

Comments


Upcoming News