सोहना-भौंड़सी-धुनेला में अवैध कॉलोनियों में जल्द चलेगा तोडफ़ोड़ अभियान : डीटीपी

Khoji NCR
2020-12-08 09:59:02

सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना शहरी क्षेत्र के साथ-साथ भौंड़सी, लाखुवास, धुनेला समेत विभिन्न गांवों में कृषि योग्य भूमि पर बिना तकसीम, बिना एनओसी, बिना लाइसेंस, बिना अनुमति के अवैध रूप से काटी गई अव

ध कॉलोनियों और इनमें बने प्लॉटों पर किए गए अवैध निर्माणों को ढहाने के लिए डीटीपी का तोडफ़ोड़ दस्ता चालू महीना दिसंबर में जल्द ही जबरदस्त तरीके से पीले पंजे की मदद से तोडफ़ोड़ अभियान चलाएगा। इस दौरान पहचान में आए भूमाफियाओं और अवैध कॉलोनी काटने वाले लोगों व जिनके नाम पर राजस्व रिकार्ड में उपरोक्त भूमि है, उन लोगों के साथ-साथ जिन लोगों ने इन अवैध कॉलोनियों में प्लॉट खरीदे है अथवा खरीदे गए प्लॉटों में अवैध निर्माण किए है, उनकी पहचान कर डीटीपी विभाग उनके खिलाफ संबंधित पुलिस थानों में मुकदमे दर्ज कराएगा। टीसीपी विभाग के डीटीपीई आरएस बाठ ने बताया कि डीटीपी विभाग एक-2 दिन के भीतर ही सोहना शहरी क्षेत्र के साथ-साथ भौंड़सी, लाखुवास, धुनेला समेत विभिन्न गांवों में कृषि योग्य भूमि पर बिना तकसीम, बिना एनओसी, बिना लाइसेंस, बिना अनुमति के अवैध रूप से काटी गई अवैध कॉलोनियों और इनमें बने प्लॉटों पर किए गए अवैध निर्माणों को ढहाने के लिए जबरदस्त तरीके से पीले पंजे की मदद से तोडफ़ोड़ अभियान चलाएगा। एक इंच भूमि पर भी अवैध निर्माण और कॉलोनियों को नही पनपने दिया जाएगा। इन अवैध कॉलोनियों में जिन लोगों ने प्लॉट खरीद कर निर्माण कार्य किए है, उन सभी निर्माणों को तोडऩे के लिए दिसंबर महीने में प्रतिदिन तोडफ़ोड़ अभियान चलेगा। जिसके लिए डिस्ट्रिक्ट मजिस्टे्रट को पर्याप्त पुलिसबल और डयूटी मजिस्ट्रेट उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया है। साथ ही डीटीपी आरएस बाठ तथा उपायुक्त अमित खत्री ने आज एक बार फिर जिलावासियों विशेषकर सोहना शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनियों में प्लॉट या मकान ना खरीदे ताकि उनकी मेहनत की कमाई व्यर्थ ना जाए क्योकि ऐसी जमीन पर निर्मित मकान व निर्माण कभी भी तोड़े जा सकते है। उन्होने कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति को अवैध निर्माणों के बारे में जानकारी मिले तो वे तुरंत प्रशासन को इसकी सूचना दे। उपायुक्त अमित खत्री ने जनता से आग्रह किया कि वे प्लाट या मकान खरीदते समय तहसील कार्यालय तथा जिला ग्राम एवं नगर योजनाकार कार्यालय से इस बारे में पूरी जांच-पड़ताल अवश्य कर ले ताकि उनके खून-पसीने का पैसा व्यर्थ ना जाए। गैर कानूनी प्लाटिंग और अवैध कॉलोनियों पर लगाम लगाने के लिए टास्क फोर्स चेयरमैन कम उपायुक्त अमित खत्री ने तहसीलदार सोहना को निर्देश दिए है कि किसी भी स्थान पर, किसी भी अवैध कॉलोनी पर तोडफ़ोड़ अथवा कानूनी कार्रवाई करने के बाद उस कॉलोनी की कैसी भी भूमि की कोई भी तहसीलदार व नायब तहसीलदार बिना एनओसी हर्गिज रजिस्ट्री नही करेगा। यदि उस क्षेत्र में कोई रजिस्ट्री होगी तो पहले एनओसी और उपायुक्त से अनुमति लेना जरूरी होगा। चालू महीने में डीटीपी

Comments


Upcoming News