शपथग्रहण कार्यक्रम के बाद नरेंद्र शर्मा निंदी ने संभाला अखिल भारतीय सारस्वत ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष का कार्यभार

Khoji NCR
2021-07-11 11:37:12

ब्रह्मसरोवर तट पर सारस्वत धर्मशाला कांप्लेक्स में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि रहे मौजूद समाजसेवा और ब्राह्मण समाज को एकसूत्र में पिरोने के लिए कार्य करेगी अखिल भार

ीय सारस्वत ब्राह्मण महासभा कुरुक्षेत्र, 11 जुलाई(सुदेश गोयल): अखिल भारतीय सारस्वत ब्राह्मण महासभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा निंदी ने आज शपथग्रहण समारोह के उपरांत कार्यभार संभालने के साथ आश्वास्त किया कि सभा समाजसेवा और बिरादरी को एकजुट करने का प्रयास करेगी। रविवार को ब्रह्मसरोवर तट पर स्थित अखिल भारतीय सारस्वत ब्राह्मण धर्मशाला में आयोजित इस कार्यक्रम में अन्य सभाओं के प्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों के शिरकत की। थानेसर नगर परिषद के तीन बार पार्षद रह चुके नरेंद्र शर्मा को कार्यक्रम में पहुंचे विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने अध्यक्ष पद संभालने पर शुभकामनाएं दी।इस मौके पर महासभा के अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा ने कहा की समाज ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी ही वह उसे पूरी निष्ठा के साथ निभाने का प्रयास करेंगे और ब्राह्मण समाज को एकसूत्र में पिरोने के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने आश्वास्त किया कि महासभा की गतिविधियों को और आगे बढ़ाने और समाजसेवा में निरंतर कार्यों को जारी रखा जाएगा और यह सब समाज के लोगों के सहयोग से ही पूरा होना संभव है। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज में पनप रही सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जाएगा। वहीं समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने की योजना बनाई जाएगी। नरेंद्र शर्मा निंदी ने कहा कि ब्राह्मण समाज को भगवान परशुराम से प्रेरणा लेते हुए शस्त्र और शास्त्र दोनों का ज्ञान लेना जरूरी है। श्री ब्राह्मण एवं तीर्थोद्धार सभा के मुख्य सलाहाकार एवं केडीबी के पूर्व सदस्य जयनारायण शर्मा ने नरेद्र शर्मा को बधाई देते हुए कहा कि पूरे ब्राह्मण समाज को उनसे काफी आशाएं हैं। उन्होंने कहा कि नरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में अखिल भारतीय सारस्वत ब्राह्मण महासभा ही नहीं,बल्कि पूरा ब्राह्मण समाज उन्नति की ओर अग्रसर होगा। जयनारायण शर्मा ने नरेंद्र शर्मा को हर संभव सहयोग देने की भी घोषणा की है। अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित श्रीप्रकाश मिश्रा ने नरेंद्र शर्मा शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे एक ऊर्जावान सख्शियत हैं और उन्हें समाज ने जो दायित्व सौंपा है वे उसे पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। अखिल भारतीय सारस्वत ब्राह्मण महासभा के निर्वतमान प्रधान महिपाल शर्मा ने इस मौके पर नरेंद्र शर्मा निंदी को पदभार संभलवाने के साथ उन्हें शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के साथ महासभा के नवनिर्वाचित वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोहनलाल धनौरा, उपाध्यक्ष सत्यवान शर्मा (हिसार) उपाध्यक्ष, हुसन लाल (करनाल), महासचिव अशोक शर्मा शेरधा (कैथल), कोषाध्यक्ष बृजपाल (यमुनानगर), मीडिया प्रभारी सुशील बख्शी ने भी अपना कार्यभाल संभाला। इस मौके पर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन जलेश शर्मा,जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान अशोक भारद्वाज एवं मनोज कौशिक एडवोकेट, शिव शक्ति सेवा मंडल के प्रधान एमके मौद्गिल, श्रीब्राह्मण एवं तीर्थोद्धार सभा के प्रधान पंडित पवन शास्त्री,प्रधान महासचिव रामपाल शर्मा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्याम तिवारी,उपाध्यक्ष नितिन भारद्वाज, कोषाध्यक्ष विजय अत्री,राजेश शांडिल्य, नौजवान सभा के अध्यक्ष अशोक शर्मा पहलवान,विपिन शर्मा,सेवानिवृत्त डीएसपी रामनाथ शर्मा,दीपक शर्मा पाई, पालराम शर्मा पाई,सुरेंद्र द्विवेदी पाई,पतराम शर्मा हिसार,सतीश शर्मा, बलराम शर्मा, सोनू चौटाला,निवर्तमान पार्षद पंकज चौंचड़ा,अशोक बाली,राजेश शर्मा, राजकुमार शर्मा बंदराना,सुनील त्यागी,जगन्नाथ शर्मा,पूर्व प्रधान नरेश शर्मा,उपदेश शर्मा, डा.सुभाष शर्मा, विजय वशिष्ठ, राजेश शर्मा, मास्टर कृष्ण लाल शर्मा, रुबल शर्मा, अविनाश शर्मा, कमल शर्मा,बब्बल शर्मा,सुरेश दानी,राजीव अच्चू स्वामी सहित काफी गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Comments


Upcoming News