विश्व जनसंख्या दिवस - एसडीएच कालका में मनाया गया विश्व जनसंख्या दिवस।

Khoji NCR
2021-07-11 10:46:08

खोजी/सुभाष कोहली। कालका। एसएमओ डॉ० रुपिंदर सिंह सैनी की देखरेख में 11.7.2021 को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया गया। सैनी ने कालका वासियों से अपील की कि कम से कम बच्चे पैदा करें ताकि हम उनकी सही परवरिश क

सकें। अगर आप फेमिली प्लानिंग कर आपरेशन नहीं करना चाहते तो स्वास्थ्य विभाग आप को मुफ़्त में ओरलपिल की गोली देगा। कोपरटी कन्डोम सभी हस्पतालों में मुफ्त उपलब्ध है। बेरोजगारी का सबसे बड़ा कारण जनसंख्या है, अगर जनसंख्या कम होगी तो सभी को अच्छा काम मिलेगा। इस अवसर पर डॉ० रुपिंदर सिंह सैनी ओर हेल्थ सुपरवाइजर जगत सिंह जटिन ने लोगों को विस्तार से जानकारी दी। इस विषय पर स्थानीय समाजसेविका प्रेम लता का कहना है कि देश में जनसंख्या का बढ़ना एक गम्भीर मुद्दा है, केंद्र सरकार को इस पर कोई ठोस कानून बनाने की आवश्यकता है। जनसंख्या अधिक होगी तो वाहन बढ़ेंगे, जिससे प्रदूषण और बढ़ेगा जो पर्यावरण को नुकसान पहुंचाएगा। प्रेम लता का कहना है कि जनसंख्या ही भ्रष्टाचार को जन्म देती है। जहां नोकरी के एक पद के लिए हजारों आवेदन आते हैं, सबसे अधिक पैसे वालों को नौकरी मिल जाती है, गरीब प्रतिभावान रह जाते हैं। अगर जनसंख्या इसी रफ्तार से बढ़ती रही तो आने वाले समय में खाने को रोटी नहीं मिलेगी ओर रहने को छत नसीब नहीं होगी। ऐसे में जनसंख्या को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाना जरूरी है। बढ़ती जनसंख्या हर समस्या की जननी है, पूरे देश में जनसंख्या कानून बनाने और सख्ती से लागू करने का समय आ गया है।

Comments


Upcoming News