सोहना,(उमेश गुप्ता): यहां पर बाजार में गंदे व बरसाती पानी की निकासी के लिए सडक़ किनारे दुकानों के आगे बनी नालियों की प्रतिदिन नियमित रूप से सफाई ना होने के कारण यह नालियां कूड़े-कर्कट से भर गई है
जिससे गंदे पानी की निकासी नही हो पा रही है और गंदा पानी नालियों के रास्ते आगे जाने की बजाय सडक़ पर बह रहा है। सडक़ पर गंदा पानी बहने से मंदिरों में आने-जाने वाले श्रद्धालु, बाजार में आने वाले ग्राहक व राहगीर सभी परेशान है। लोगों का कहना है कि नगरपरिषद प्रशासक का दायित्व सर्कल एसडीएम के हाथों में आने के बावजूद ना तो शहर की सफाई में सुधार आ पा रहा है और ना ही नाले-नालियों की सफाई हो पा रही है। जिससे ना केवल सौंदर्यकरण को बटटा मिल रहा है बल्कि प्रदूषण को भी बढ़ावा मिल रहा है। लोगों का कहना है कि नगरपरिषद प्रशासन चाहे सफाई के जो दावे करे, शहर में सफाई व्यवस्था का जनाजा निकल गया है। कही-कोई देखने-सुनने वाला नही है। जिसका प्रमुख कारण ये है कि स्थानीय नगरपरिषद में कार्यरत अधिकारी रात के वक्त डयूटी स्टेशन पर ठहराव की बजाय दूसरे स्थानों पर रहते है। ऐसे में निचले कर्मचारी निरंकुश हो जाते है। नगरपरिषद में प्रशासक की कमान सर्कल एसडीएम के हाथों में आने के बावजूद सफाई व्यवस्था दुरस्त नही हो पा रही है। अगर ऐसे ही हालात रहे तो लोगों को नगरपरिषद व एसडीएम कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर संबंधित अधिकारियों को कुंभकर्णी नींद से जगाना पड़ेगा।
Comments