सोहना में कार्यरत पुलिस दरोगा सडक़ हादसे में घायल-पुलिस ने किया मामला दर्ज

Khoji NCR
2021-07-11 10:40:54

सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना सिटी पुलिस थाने में कार्यरत एक पुलिस दरोगा को तेज रफ्तार में आ रहे ऑटो ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में पुलिस दरोगा मोटरसाइकिल से उछल कर दूर जा गिरा और गंभीर रूप मे

घायल हो गया है। जिसे उपचार के लिए एक अस्पताल में ले जाया गया है। घायल दरोगा का नाम सबइंस्पेक्टर जयप्रकाश बताया गया है। हादसे के बाद ऑटो चालक घटनास्थल से ऑटो समेत निकल भागने में कामयाब हो गया है। फिलहाल इस मामले में घायल दरोगा जयप्रकाश की शिकायत पर बादशाहपुर पुलिस थाने में अज्ञात ऑटो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है ताकि फुटेज के आधार पर ऑटो चालक की पहचान कर उसे ऑटो समेत पकड़ा जा सके। एसीपी क्राईम प्रीतपाल सिंह सांगवान के अनुसार सोहना सिटी पुलिस थाने में तैनात 53 वर्षीय सबइंस्पेक्टर जयप्रकाश ने बादशाहपुर थाना पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह पुलिस लाइन में रह रहे है। शाम करीब साढ़े 6 बजे जब वह डयूटी खत्म कर मोटरसाइकिल पर सोहना सिटी पुलिस थाने से पुलिस लाइन की तरफ जा रहे थे, तभी गांव बादशाहपुर में पहुंचने पर तेज रफ्तार में बेलगाम दौड़ रहे ऑटो ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर दे मारी। जिससे वह मोटरसाइकिल समेत सडक़ किनारे गिर गए। हादसे में पुलिस दरोगा को दाए कंधे व शरीर के हिस्से में चोट आई और वह ऑटो का नंबर भी नोट नही कर पाए। हादसे को देख राहगीर इकटठा हो गए, जिन्होने उन्हे संभाला और इलाज के लिए नजदीक के एक निजी अस्पताल में लेकर आए। अस्पताल से सूचना बादशाहपुर पुलिस थाने में दी गई। सूचना पाकर बादशाहपुर पुलिस तुरंत अस्पताल पहुंच गई लेकिन उस वक्त घायल दरोगा बयान देने की हालत में नही था। हालत में सुधार आने पर घायल पुलिस दरोगा ने अपने बयान पुलिस में दिए है। जिसके आधार पर बादशाहपुर पुलिस थाने में अज्ञात ऑटो चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है ताकि फुटेज के आधार पर ऑटो चालक की पहचान कर उसे ऑटो समेत पकड़ा जा सके।

Comments


Upcoming News