सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना उपमंडल के तहत लगने वाले शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में बिजली चोरी पकडऩे के लिए बिजलीनिगम की टीमों ने जमकर छापेमारी की। निगम के उपमंडल अधिकारी रविन्द्र बैनीवाल की माने त
बिजली चोरी पकडऩे के लिए 3 टीमें बनाई गई है। इन टीमों ने 2 दिन में ही विभिन्न स्थानों पर बिजली चोरी के 151 स्थानों पर छापेमारी कर पकड में आए बिजली चोरों पर 20 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। निगम के उपमंडल अधिकारी रविन्द्र बैनीवाल का कहना है कि बिजली चोरी पकडऩे के लिए छापेमारी अभियान तेज कर दिया गया है। शहरी क्षेत्र में छापेमारी के दौरान कई घरों में बिजली चोरी पकड़े जाने पर मोटा जुर्माना लगाया गया है। 151 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़े जाने पर 20 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। निगम के उपमंडल अधिकारी रविन्द्र बैनीवाल ने बताया कि बिजली चोरी के मामले में किसी को नही छोड़ा जा रहा है। अभियान आगे और तेजी से चलेगा। बिजलीनिगम के अधिकारी-कर्मचारी बिजली चोरी पकडऩे के लिए लगाए गए है। दिन के साथ-साथ अब पूरी-पूरी रात विभिन्न गांवों में छापेमारी की जाएगी ताकि रात के वक्त सीधे कटिया लगाकर चोरी करने वाले लोगों को रंगे हाथों पकड़ा जा सके। उन्होने दावा जताया कि जिन-जिन स्थानों पर छापेमारी की गई, वहां-वहां बिजली चोरी पकड़ में आने से लाइनलॉस में कमी आई है। निगम के राजस्व में भी बढ़ोतरी हुई है। बिजलीनिगम ने क्षेत्र में बिजली चोरी पकडऩे और छापेमारी के दौरान पकड़ में आने पर बिजली चोरी का सबूत सुरक्षित रखने के लिए फोटो के साथ-साथ वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है। निगम के उपमंडल अधिकारी रविन्द्र बैनीवाल का कहना है कि उपमंडल क्षेत्र में बिजली चोरी पकडऩे के लिए अभियान तेजी से जारी है। बिजली चोरी के मामले में चाहे कोई कितनी बड़ी सिफारिश करा ले, कोई रियायत नही बरती जाएगी। निगम के विजिलेंस टीम के छापेमारी अभियान चलाने से पीजी हाउस संचालकों, बडे-बड़े होटलों, रेस्तराओं, आलीशान भवनों, तेल इस्पेलरों, आटा चक्की और ढाबे आदि चलाने वाले लोगों के बीच खासा हडक़ंप का माहौल है।
Comments