सट्टा खाईवाड़ी के आरोप में एक गिरफ्तार-नकदी और सटटे में प्रयुक्त सामग्री बरामद

Khoji NCR
2021-07-11 10:37:37

सोहना,(उमेश गुप्ता): सट्टा खाईवाड़ी के अनैतिक धंधे पर प्रभावी तरीके से रोक लगाने के लिए पुलिस पूरी तरह सक्रिय हो गई है और सटोरियों, सट्टेबाजों को पकडऩे के लिए चलाए गए अभियान के शुरूआती दौर में ह

ी सट्टा खाईवाड़ी के धंधे में संलिप्त एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान नरेश सैनी मूल निवासी मोहल्ला डोमपाड़ा, वार्ड-19, शहर सोहना के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी से तलाशी के दौरान 1020 रुपए नकद और बॉलपेन, सट्टा पर्चा, कार्बन, कागज के टुकड़े, सट्टा पर्चियां आदि सामान बरामद किए है। एसीपी प्रीतपाल सिंह सांगवान के अनुसार शहर पुलिस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार को मुखबिर खास से सूचना मिली की सोहना शहर की अनाजमंडी में एक स्थान पर सटटा खाईवाड़ी का धंधा हो रहा है। एक युवक आते-जाते लोगों को आवाज लगा-लगाकर सट्टा लिखवाने के लिए बोल रहा है। सूचना के आधार पर उन्होने एक हैडकांस्टेबल शाकिर खान की अगुवाई में गठित की गई पुलिस टीम को बताए गए स्थान पर घेराबंदी कर छापेमारी के निर्देश दिए। जिस पर वाली टीम घटनास्थल पर पहुंची और सादा लिबास में पुलिस टीम में शामिल पुलिसकर्मी जब उपरोक्त स्थान पर युवक के पास पहुंचे तो सादा लिबास में होने पर युवक पुलिसकर्मियों को पहचान नही पाया और उन्हे सट्टा लगाने के लिए आमंत्रित किया। जिस पर टीम सदस्य ने हस्ताक्षर युक्त नोट पकड़ा कर उसे सटटा लिखते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। सोहना सिटी पुलिस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार का कहना है कि पुलिस को जब भी कही सट्टा खाईवाड़ी की सूचना मिलती है, पुलिस फौरन छापा डालती है। उन्होने कहा कि क्षेत्र में अनैतिक कार्य नही चलने दिए जाएंगे।

Comments


Upcoming News