सोहना,(उमेश गुप्ता): क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी व लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के हलका प्रधान चौधरी दयाराम सैनी व पूर्व नगरपार्षद ओमप्रकाश सैनी, अग्रवालसभा ेके वरिष्ठ उपाध्यक्ष व व्यापारमंडल सं
घ के चीफ एडवाईजर और सैनी युवा संगठन से जुड़े कृष्ण सैनी तथा डाक्टर भीमराव अंबेडकर युवा संगठन से जुड़े होशियार सिंह, देवीराम अपने साथियों के साथ गांव सांपकीनंगली स्थित श्री सत्य सनातन गौशाला में आए और गौशाला में पल रही गायों को गुड़ और लडडूओं के साथ-साथ हरा चारा खिलाया। इस मौके पर भक्त जी नानकचंद, मोहित सैनी बैसी, गौशाला प्रबंधन समिति के प्रधान जगदीश वर्मा, राव धर्म सिंह, अग्रवालसभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश अग्रवाल, युवा समाजसेवी अमित वाल्मीकि, आकाश सैनी, अग्रवाल युवा नेता हर्ष गुप्ता, हरिचंद सैनी, सैनी युवा संगठन से कृष्ण सैनी, भाजपा नेता बिजेन्द्र सैनी, जांगडा समाज से युवा समाजसेवी मोहित जांगडा, कर्मपाल बोकन, डेविड सैनी, डाक्टर शशिकांत, सतपाल सैनी आदि प्रमुख लोग विशेष रूप से मौजूद रहे। इस मौके पर उपस्थित गौभक्तों के बीच मुख्य वक्ता रूप में बोलते हुए परम गौभक्त तथा क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी व लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के हलका प्रधान चौधरी दयाराम सैनी व पूर्व नगरपार्षद ओमप्रकाश सैनी ने कहा कि गौसेवा और गऊओं के लिए किया गया दान मनुष्य को मानसिक शांति प्रदान करता है। दानी की कीर्ति और यश दोनों बढ़ते है। गौसेवा एक सात्विक कर्म है, जो हर कष्ट को हरता है। गौसेवा करने से सुख, समृद्धि, खुशहाली और दीर्घायु बढ़ती है। गौमाता की तृप्ति से समस्त देवी-देवताओं और पितृजनों की तृप्ति होती है। इस मौके पर देवदत्त शर्मा एडवोकेट, जल सिंह खूंटी, वरिष्ठ पत्रकार उमेश गुप्ता आदि समेत विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए गौमाता के महत्व पर प्रकाश डाला और सामूहिक रूप से मौजूद लोगों ने प्रण लिया है कि वह सदैव गौसेवा और गौरक्षा कार्यों में अग्रणी रहेंगे।
Comments