13 करोड़ 61 लाख से सुधरेगी दादरी हल्के के 39 गांव की पेयजल व्यवस्था, जलघरों के नवीनीकरण के साथ-साथ बिछेगी नई पाइपलाईन

Khoji NCR
2021-07-11 08:51:56

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का दादरी से विशेष लगाव, विकास योजनाओं के लिए नहीं होगी धन की कमी चरखी दादरी, 10 जुलाई: दादरी हल्के 39 गांव की पेयजल व्यवस्था में जल्द बड़ा सुधार किया जाएगा। जिससे भी

ण गर्मी के मौसम में ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी। पूर्व विधायक एवं हाउसिंग बोर्ड हरियाणा के चेयरमैन राजदीप फौगाट और जजपा दादरी हलकाध्यक्ष राजेश फौगाट ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा दादरी हल्के की पेयजल व्यवस्था को ओर अधिक बेहतर बनाने के लिए 39 गांव में 13 करोड़ 61 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। इस योजना के तहत जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा हल्के के 7 गाँवो के जलघरों का नवीनीकरण किया जाएगा वही 32 गांव में नई पाइप लाइनें बिछाई जाएंगी। इसके अलावा विभाग हर घर में पेयजल कनेक्शन भी स्वयं उपलब्ध कराएगा। पुर्व विधायक राजदीप फौगाट व हलकाध्यक्ष राजेश फौगाट ने बताया कि प्रदेश सरकार ने इस जन लाभकारी योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए आवश्यक बजट राशि भी आवंटित कर दी गई है। जल्द ही जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा टेंडर प्रक्रिया पुरी करके काम शुरू करवा दिया जाएगा। बाक्स: पहले चरण में इन गाँवो मे लगेगी पाईप लाईनें पुर्व विधायक राजदीप फौगाट ने बताया कि जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाई गई योजना के तहत 95 लाख रुपए खर्च कर गांव हिण्डोल के जलघर से गांव तक नई पाइपलाईन लगाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि हल्के के गांव सांतौर में 25 लाख, गांव बौंद खुर्द में 50 लाख, गांव रणकौली में 60 लाख, गांव अचीना में 35 लाख, गांव डोहका हरिया में 45 लाख, गांव कोल्हावास में 45 लाख, गांव पैंतावास खुर्द में 60 लाख और गांव पैंतावास कलां में 50 लाख रुपए नई पाइपलाईन और घर-घर पेयजल कनेक्शन लगाने में खर्च किए जाएंगे। वहीं गांव बास में 37 लाख, गांव अटेला नयां में 64 लाख, गांव मिर्च में 45 लाख, गांव राशीवास में 76 लाख, गांव रामपुरा में 25 लाख, गांव घीकाड़ा में 36 लाख, गांव साहुवास में 22 लाख, गांव छप्पार में 50 लाख की राशि खर्च किए जाने का प्रावधान किया गया है। हलकाध्यक्ष राजेश फौगाट ने बताया की इसके अलावा गांव झींझर, सौंफ, अटेला कलां, निमड़ी, ऊण, निमली, अटेला खुर्द, खातीवास, समसपुर, डोहका दीना, कासनी, डोहका मौजी, बरसाना, डोहकी, तिवाला में भी इस परियोजना के तहत नई पाइपलाईनें बिछाने और हर घर में पेयजल कनेक्शन करने की योजना बनाई गई है। बाक्स: 3 करोड़ 51 लाख से होगा 7 गाँवो के जलघरों का नवीनीकरण हाऊसिंग बोर्ड हरियाणा के चेयरमैन राजदीप फौगाट ने बताया कि प्रदेश सरकार ने गांव सावड़ के जलघर के नवीनीकरण के लिए 1 करोड़ 15 लाख रुपए की राशि जारी कर दी है। इसके अलावा गांव मालकोष, लाम्बा, कमोद, सांकरोड़, जयश्री व मिसरी के जलघरों का भी नवीनीकरण जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा जल्द किया जाएंगा। उन्होंने बताया कि जलघर नवीनीकरण के साथ-साथ इस गाँवो में पेयजल लाइनें भी बिछाई जाएंगी। बाक्स: दादरी हल्के के विकास को लेकर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला गंभीर: राजदीप फौगाट चरखी दादरी: हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन एवं पूर्व विधायक राजदीप फौगाट ने कहा कि दादरी हल्के के विकास को लेकर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला पूर्णतः गंभीर है। हल्के के विकास को लेकर अनेक बड़ी परियोजनाओं पर तेजी से काम चल रहा है। मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराना सदैव हमारी प्राथमिकता रहेंगी। दादरी शहर में भी पेयजल और सीवरेज व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए मास्टर प्लान तैयार करवाया जा रहा है। जिले में बनने वाले लघु सचिवालय भवन का निर्माण कार्य जल्द शुरू करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में निश्चित तौर पर जिला विकास के दृष्टिकोण से अग्रिम स्थान हासिल करेंगा।

Comments


Upcoming News